आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. मुकेश अंबानी की सैलरी कितनी है?

(A) 10 करोड़
(B) 15 करोड़
(C) 20 करोड़
(D) 50 करोड़

2. ग्लोबल कॉम्पिटिटिव रिपोर्ट कौन प्रकाशित करता है?
Question Asked : सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 पेपर-1 सामान्य अध्ययन

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेन्स आॅन ट्रेड डेवलपमेंट)
(C) विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम)
(D) विश्व बैंक

3. भेल (BHEL) का मुख्यालय कहाँ है?

(A) गुजरात
(B) नई दिल्ली
(C) मुबंई
(D) कानपुर

4. भेल (BHEL) की स्थापना कब हुई थी?

(A) भारत हाइवे इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(B) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(C) भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड
(D) भारतीय हाइवे इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

5. भेल (BHEL) का फुल फॉर्म क्या है?

(A) भारत हाइवे इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(B) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(C) भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड
(D) भारतीय हाइवे इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

6. भेल (BHEL) के अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रवीण कुमार पुरवार
(B) नलिन सिंहल
(C) कुलदीप गोयल
(D) एमवी गोवात्मा

7. बीएसएनएल (BSNL) के अध्यक्ष कौन है?

(A) नलिन सिंहल
(B) प्रवीण कुमार पुरवार
(C) कुलदीप गोयल
(D) एमवी गोवात्मा

8. स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था?

(A) जेम्स विल्सन
(B) आर के षणमुखम शेट्टी
(C) जॉन मथाई
(D) मोरारजी देसाई

9. भारत का काला धन कहां गया?

(A) जमीन में गाड़ा गया
(B) विदेशी बैंकों में
(C) बैंक लाकरों में
(D) इनमें से कोई नहीं

10. विदेशों में भारत का कितना काला धन जमा है?

(A) 34 लाख करोड़ रुपये
(B) 50 लाख करोड़ रुपये
(C) 125 लाख करोड़ रुपये
(D) कोई विश्वसनीय अनुमान नहीं

11. भारत में काला धन कितना है?

(A) 34 लाख करोड़ रुपये
(B) 50 लाख करोड़ रुपये
(C) 100 लाख करोड़ रुपये
(D) कोई विश्वसनीय अनुमान नहीं

12. न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन के चेयरपर्सन कौन है?

(A) आरवी रवींद्रनाथ
(B) ए.के. ढींगरा
(C) अर्जन कुमार सिकरी
(D) अर्जन कुमार सिकरी

13. आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन कौन है?

(A) योगेश चंद्र देवेश्वर
(B) ए.के. ढींगरा
(C) संजीव पुरी
(D) अर्जन कुमार सिकरी

14. भारत की पहली महिला प्रधान कंस्ट्रक्शन कंपनी कौनसी है?

(A) एलएनटी
(B) पिंक लैडर
(C) टीसीएस
(D) महिला बैंक

15. विप्रो की फुल फॉर्म – WIPRO Full Form in Hindi
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) Western India Products Limited
(B) Western India Products Refined Oils
(C) Western India Palm Refined Organization
(D) Western India Palm Refined Oils