आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. IMF किसका संक्षिप्त रूप है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2015]

(A) इंटरनेशलन मॉनिटरी फंक्शन
(B) इंडियन मैन्यूफैक्चरिंग फर्म
(C) इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड
(D) इंट्रेस्ट मिनिमम फंक्शन

2. CTBT का पूरा रूप है?
Question Asked : [SSC CPO Exam, 2009]

(A) कॉन्टिन्यूड टेस्ट बैन ट्रीटी
(B) कॉन्टिन्यूड टेस्ट बेस्ड ट्रीटमेंट
(C) कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट बैन ट्रीटी
(D) कॉ​मर्शियल टेस्ट बेस्ट टैरिफ

3. अप्रत्याशित व्यय संसद के पूर्व अनुमोदन के बिना किस निधि से किया जा सकता है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2015]

(A) भारत की संचित निधि से
(B) भारत की आकस्मिकता निधि से
(C) लेखानुदान से
(D) राजकोष से

4. भारत में सर्वाधिक मूल्य के रत्न एवं आभूषणों का निर्यात किस देश को होता है?
Question Asked : [SSC FCI Exam, 2012]

(A) यू एस ए
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) जापान

5. 10 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय, (Tier-I) परीक्षा, 2015]

(A) मनमोहन सिंह
(B) वसंत साठे
(C) शिव शंकर
(D) के सी पंत

6. गेहूं की अच्छी फसल के लिए क्या आवश्यक है?
Question Asked : यूजीसी-नेट शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता परीक्षा (पेपर-1) 2019

(A) मध्यम ताप और मध्यम वर्षा
(B) उच्च ताप और भारी वर्षा
(C) उच्च ताप और मध्यम वर्षा
(D) निम्न ताप और निम्न वर्षा

7. QR Code क्या है?

(A) मोबाइल गेम्स
(B) एक त्वरित प्रतिक्रिया
(C) आॅनलाइन बैंकिग
(D) डिजिटल खाता

8. एमटीएनएल के अध्यक्ष और निदेशक कौन है?

(A) पीके पुरवार
(B) बद्री नारायण शर्मा
(C) सुनील कुमार
(C) सामंत गोयल

9. राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) पंकज देव
(B) प्रदीप सिंह
(C) सामंत गोयल
(D) बद्री नारायण शर्मा

10. लिली का देश किसे कहते है?

(A) जापान
(B) कनाडा
(C) बांग्लादेश
(D) भारत

11. नदियों का देश किसे कहते है?

(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) ब्राज़ील
(D) स्पेन

12. मोतियों का देश किसे कहा जाता है?

(A) ऑस्ट्रिया
(B) बहरीन
(C) स्कॉटलैंड
(D) मोरक्को

13. मुकेश अंबानी की सैलरी कितनी होती है?

(A) 13 करोड़
(B) 15 करोड़
(C) 25 करोड़
(D) 55 करोड़

14. भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है 2020

(A) अजीम प्रेमजी
(B) मुकेश अंबानी
(C) लक्ष्मी निवास मित्तल
(D) शिव नडार

15. दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2020

(A) बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलवीएमएच (फ्रांस)
(B) जेफ बेजोस, अमेजन (यूएस)
(C) वॉरेन बफे, बर्कशायर हैथवे (यूएस)
(D) बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट (यूएस)