आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. हिंद महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ (IORA) में कितने सदस्य हैं?
Question Asked : [SSC ऑनलाइन स्नातक स्तरीय (Tier-I) 16 अगस्त, 2017 2015 (III-पाली)]

(A) 12 देश
(B) 14 देश
(C) 22 देश
(D) 21 देश

2. ओपेक के सदस्य देश कितने है?
Question Asked : [SSC ऑनलाइन CHSL (T-I) 8 मार्च 2018 (I-पाली)]

(A) 10 देश
(B) 12 देश
(C) 13 देश
(D) 14 देश

3. राज्य वित्तीय निगमों ने किसे विकसित करने के लिए सहायता दी?
Question Asked : [SSC ऑनलाइन CHSL (T-I) 8 मार्च 2018 (I-पाली)]

(A) कृषि फार्म
(B) कुटीर उद्योग
(C) मध्यम और लघु उद्योग
(D) बड़े पैमाने पर उद्योग

4. कल्याणकारी राज्य का प्रणेता कौन है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2013]

(A) हैरॉल्ड लैस्की
(B) जॉन केन्स
(C) जॉन रॉल्स
(D) उपर्युक्त सभी

5. कृषि-श्रमिकों की उत्पादकता शून्य होने की स्थिति को क्या कहते हैं?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2013]

(A) ढांचागत बेरोजगारी
(B) मौसमी बेरोजगारी
(C) चक्रीय बेरोजगारी
(D) प्रच्छन्न बेरोजगारी

6. उत्पादन के घटक की अवसर लागत क्या होती है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2013]

(A) जो वह, अपने वर्तमान उपयोग में अर्जित करती है
(B) जो वह, लंबी अवधि में अर्जित कर सकती है
(C) जो वह, किसी अन्य उपयोग में अर्जित कर सकती है
(D) उत्पादन की लागत

7. उद्यमी को मिलने वाले पारिश्रमिक को क्या कहते हैं?
Question Asked : [SSC मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2013]

(A) शुद्ध लाभ
(B) सकल लाभ
(C) निवल लाभ
(D) अधिसामान्य लाभ

8. भारत मे योजना अवकाश की अवधि क्या थी?
Question Asked : [SSC स्टेनोग्राफर परीक्षरा, 2011]

(A) 1965-68
(B) 1966-69
(C) 1968-71
(D) 1969-72

9. भारत में योजना अवकाश किसके बाद हुआ?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय, (Tier-I) परीक्षा, 2015]

(A) 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद
(B) 1966 के अकाल के बाद
(C) 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के बाद
(D) 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद

10. 13वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि कितनी है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय, (Tier-I) परीक्षा, 2015]

(A) 2011-2016
(B) 2012-2017
(C) 2013-2018
(D) 2017-2022

11. ताप बजट क्या है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (T-I) परीक्षा, 2015]

(A) यह पृथ्वी की लंबी तरंगों के रूप में ताप विकिरण है।
(B) यह एक पदार्थ से दूसरे पदार्थ में ताप हस्तांतरण है।
(C) यह आगत विकिरण तथा निर्गत विकिरण का संतुलन है।
(D) यह ताप की वह मात्रा है जो पृथ्वी सूर्य से ग्रहण करती है।

12. कौन सा देश आसियान का सदस्य नहीं है?
Question Asked : [SSC Section Off. Exam, 2006]

(A) कंबोडिया
(B) चीन
(C) लाओस
(D) फिलीपींस

13. वसुंधरा शिखर सम्मेलन हुआ था?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय, (Tier-I) परीक्षा, 2011]

(A) यू एस ए में
(B) यू के में
(C) ब्राजील में
(D) ऑस्ट्रेलिया में

14. मैरी क्यूरी को दो भिन्न नोबेल पुरस्कार किन भिन्न श्रेणियों के मिले थे?
Question Asked : [SSC Section Off. Exam, 2007]

(A) भौतिक तथा रसायन
(B) रसायन तथा औषध
(C) भौतिक तथा औषध
(D) रसायन तथा शांति

15. निम्न में से कौन सा देश सार्क का सदस्य नहीं है?
Question Asked : [SSC Section Off. Exam, 2007]

(A) भारत
(B) म्यांमार
(C) मालदीव
(D) भूटान