आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब शुरू हुई?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2016]

(A) 1997-98
(B) 1998-99
(C) 1999-2000
(D) 2000-2001

2. भारत में सीमांत जोत का आकार है?
Question Asked : [MPPCS (Pre) 2015]

(A) 5 हेक्टेयर से अधिक
(B) 2 हेक्टेयर से अधिक
(C) 1 हेक्टेयर से अधिक
(D) 1 हेक्टेयर से कम

3. सतत विकास का आधार क्या है?
Question Asked : [MPPCS (Pre) 2015]

(A) सामाजिक दृष्टिकोण
(B) आर्थिक दृष्टिकोण
(C) पर्यावरणीय दृष्टिकोण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 1995], [UIPPCS (Mains) 2010, 2008], [Jharkhand PCS (Pre) 2003]

(A) योजना आयोग द्वारा
(B) वित्त आयोग द्वारा
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
(D) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा

5. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 1996, 2006], [UIPPCS (Mains) 2004]

(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) राष्ट्रीय आय
(C) जनसंख्या
(D) साक्षरता

6. किस देश की क्रिकेट टीम को ‘टेस्ट’ का दर्जा नहीं मिला है?
Question Asked : [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]

(A) इंग्लैंड
(B) बांग्लादेश
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) केन्या

7. अनधिमान वक्र की विशेषता क्या होती है?

(A) उनका एक दूसरे के साथ अंत:संबंध नहीं होता।
(B) वे एक-दूसरे के समांतर होते हैं।
(C) वे दाई ओर झुके होते हैं।
(D) उपयुक्त सभी

8. लगान किसके लिए किया गया उपादान भुगतान है?
Question Asked : [SSC मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2015]

(A) भूमि
(B) रेस्तरां
(C) भवन
(D) फैक्टरी

9. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत कब हुई?
Question Asked : [SSC मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2011]

(A) 21 जुलाई, 2016
(B) 21 जुलाई, 2017
(C) 2 अगस्त, 2017
(D) 20 अगस्त, 2018

10. जीएसएलवी परियोजना किससे से संबंधित है?
Question Asked : [SSC CPO Exam, 2012]

(A) कृषि विकास
(B) नदी जल के संरक्षण
(C) बैंकिंग प्रणाली
(D) अंतरिक्ष प्रोग्रामों के लिए मिसाइल इंजनों

11. ग्रामीण गरीबी उन्मूलन के लिए ‘PURA’ मॉडल अपनाने का समर्थन किसने किया था?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय, (Tier-I) परीक्षा, 2012]

(A) डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम
(B) श्री अभिजीत सेन
(C) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(D) प्रो ए एम पथ

12. ब्रिक्स देशों के नाम क्या है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2012]

(A) ब्राजील रूस भारत चीन और दक्षिण अफ्रीका
(B) ब्राजील रोमानिया भारत चीन और दक्षिण अफ्रीका
(C) ब्राजील रूस इंडोनेशिया चीन और स्पेन
(D) ब्राजील रोमानिया भारत चीन और सोमालिया

13. र्यावरण एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को कहते हैं?
Question Asked : [SSC CPO Exam, 2012]

(A) एयर समिट (वायु शिखर)
(B) रिसोर्स समिट (संसाधन शिखर)
(C) अर्थ समिट (भूमि शिखर)
(D) वॉटर समिट (जल शिखर)

14. जी 8 समूह में सबसे बाद में आने वाला देश कौन सा हैं?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2012]

(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) रूस
(D) जापान

15. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन की स्थापना कब हुई?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2015]

(A) वर्ष 1960
(B) वर्ष 1961
(C) वर्ष 1965
(D) वर्ष 19681