आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत में केंद्र सरकार की आय के दो सबसे बड़े स्रोत हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 2016]

(A) केंद्रीय उत्पाद कर व निगम कर
(B) तट कर व निगम कर
(C) केंद्रीय उत्पाद कर व तट कर
(D) तट कर व आयकर

2. किसने भारत में पहली बार ‘व्यय कर’ लगाने का सुझाव दिया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 2010]

(A) कलेरकी ने
(B) कॉल्डॉर ने
(C) आर जे चेलैया ने
(D) गौतम माथुर ने

3. भारत में प्रत्यक्ष कर कोड किससे संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 2016]

(A) बिक्री कर
(B) आयकर
(C) उत्पाद कर
(D) सेवा कर

4. राजकोषीय घाटा क्या है?
Question Asked : [56th to 59th BPSC (Pre) 2008]

(A) कुल व्यय कुल प्राप्तियां
(B) राजस्व व्यय राजस्व प्राप्तियां
(C) पूंजीगत व्यय पूजींगत प्राप्तियां बाजार ऋण
(D) बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व

5. केंद्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2005]

(A) रक्षा व्यय
(B) मुख्य उपादान
(C) ब्याज की अदायगी
(D) राज्यों को अनुदान

6. शून्य आधारित बजट किस देश की देन है?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2017]

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) भारत
(D) जर्मनी

7. भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है?
Question Asked : [Jharkhand PCS (Pre) 2013]

(A) प्रत्यक्ष कर केंद्रीय बोर्ड द्वारा
(B) मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा
(C) संबंधित आयोगों द्वारा
(D) वित्त मंत्रालय द्वारा

8. सरकारी व्यय को नियंत्रित करने का प्राधिकारी है?
Question Asked : [56th to 59th BPSC (Pre) 2015]

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) योजना आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) वित्त आयोग

9. राजकोषीय नीति कौन बनाता है?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2012]

(A) योजना आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

10. बी आई एफ आर संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2002]

(A) रुग्ण इकाइयों के पुननिर्माण एवं वित्तीयन से
(B) शेयर बाजार की क्रियाओं के नियंत्रण से
(C) उपभोक्ता संरक्षण से
(D) बैंकिंग क्रियाओं के नियमन से

11. भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग कौनसा है?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2007]

(A) सूती कपड़ा
(B) लोहा एवं इ्स्पात
(C) जूट
(D) कागज

12. भारत में कृषि मूल्य आयोग की स्थापना कब की गई?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2002]

(A) 1955 में
(B) 1965 में
(C) 1970 में
(D) 1973 में

13. हरियाली योजना किससे संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2016]

(A) फसल प्रबंधन से
(B) मृदा प्रबंधन से
(C) जल प्रबंधन से
(D) वन प्रबंधन से

14. पीत क्रांति किससे संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 2007]

(A) खाद्यान्न के
(B) मत्स्य के
(C) तिलहन के
(D) दुग्ध के

15. राष्ट्रीय बागवानी मिशन कब प्रारम्भ हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2016]

(A) मई, 2004 में
(B) मई, 2006 में
(C) मई, 2007 में
(D) मई, 2005 में