आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) 1992]

(A) थोक मूल्य सूचकांक के द्वारा
(B) शहरी हाथ से काम न करने वाले कार्मिको हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(C) खेतिहार श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(D) राष्ट्रीय आय अपस्फीतिक

2. भारत में मुद्रास्फीति की दर किससे मापी जाती है?
Question Asked : [IAS (Pre)] 1993]

(A) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(B) थोक मूल्य सूचकांक
(C) श्रमिकों का जीवन-निर्वाह लागत सूचकांक
(D) उपर्युक्त सभी

3. मुद्रा स्फीति की शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती हैं जब
Question Asked : [IAS (Pre)] 1993]

(A) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर शून्य रहे
(B) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर घटती जाए
(C) वर्ष में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर घटे भी और बढ़े भी
(D) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर स्थिर रहे।

4. काली मुद्रा (Black Money) क्या है?
Question Asked : [IAS Pre 2010]

(A) यह अवैध मुद्रा है
(B) यह जाली मुद्रा है
(C) यह गंदी/खराब मुद्रा है
(D) यह अवैध आय है जिस पर आय कर नहीं दिया गया है

5. भारत में कागजी मुद्रा की शुरुआत कब हुई?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2016]

(A) 1862 में
(B) 1542 में
(C) 1601 में
(D) 1880 में

6. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है?
Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2010

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) वित्त मंत्रालय
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) राष्ट्रीय स्टॉक बाजार

7. भारत में दशमलव मुद्रा प्रणाली कब आरम्भ की गई?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 2016], [UPPCS (Mains) 2005, 2010]

(A) वर्ष 1951 में
(B) वर्ष 1955 में
(C) वर्ष 1957 में
(D) वर्ष 1960 में

8. विकास केंद्र उपागम किस योजना के अंतर्गत अपनाया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 1996]

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

9. रोलिंग प्लान को भारत में लागू करवाने का श्रेय किसे दिया जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2016]

(A) जी मिर्डल द्वारा
(B) डब्ल्यू ए लेविस द्वारा
(C) आर नर्कसे द्वारा
(D) ए सैमुअल्सन द्वारा

10. राष्ट्रीय विकास परिषद् का मुख्य सम्बन्ध होता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 2001, 2003]

(A) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से
(B) ग्राम विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन से
(C) विकास परियोजनाओं के निर्माण से
(D) केंद्र राज्य वित्तीय संबंध से

11. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) 1992]

(A) भारत का प्रधानमंत्री
(B) भारत सरकार का वित्तमंत्री
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) भारत का उप-राष्ट्रपति

12. राष्ट्रीय विकास परिषद क्या है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) 1992]

(A) पंचवर्षीय योजनाओं का सामान्य प्रारूप तैयार करती है।
(B) पंचवर्षीय योजनाओं की क्रियान्विति की देख-रेख करती है।
(C) राष्ट्रीय योजनाओं की समीक्षा करती है।
(D) योजना के प्रत्येक क्षेत्र का लक्ष्य निर्धारित करती है।

13. वित्त आयोग के क्या कार्य है?
Question Asked : [RAS-RTS Pre. 1996]

(A) केंद्र तथा राज्यों के बीच राजस्व का वितरण करना
(B) वार्षिक बजट तैयार करना
(C) राष्ट्रपति को वित्तीय मामलों पर परामर्श देना
(D) संघ एवं राज्यों के विभिन्न मंत्रालयों के लिए नियमों का विनिधान करना

14. कंपनी कर (Corporate Taxes) क्या है?
Question Asked : [RAS-RTS Pre. 1996]

(A) कंपनी के उत्पाद पर
(B) माल के बेचने पर
(C) कंपनी की आय पर
(D) वस्तुओं के स्टॉक पर

15. उत्पाद शुल्क क्या है?
Question Asked : [MPPCS (Pre) 2004]

utpad shulk kya hai
(A) प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) एक प्रकार का उपयोग कर
(D) एक प्रकार का विक्रय कर