आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. ‘DWCRA’ योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) 1999]

(A) गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली महिला सदस्यों को ऊपर उठाना
(B) गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले बच्चों को ऊपर उठाना
(C) प्राथमिक शालाओं में बच्चों को खाना उपलब्ध कराना
(D) शालाओं में बच्चों के ठहराव के लिए नि:शुल्क गेहूं का वितरण

2. प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत सरकार द्वारा कब प्रारंभ हुई?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2015]

(A) 26 जनवरी, 2015
(B) 28 अगस्त, 2014
(C) 5 सितंबर, 2014
(D) 8 दिसंबर, 2014

3. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कब प्रारंभ की गई?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2015]

(A) अप्रैल, 2015 में
(B) मार्च, 2015 में
(C) फरवरी, 2015 में
(D) जनवरी, 2015 में

4. पंचधारा योजना संबंधित है?

(A) नदी जल प्रबंधन से
(B) नारी कल्याण एवं विकास से
(C) एल पी जी वितरण
(D) भूजल प्रबंधन से

5. प्रच्छन्न बेरोजगारी का सामान्यतः अर्थ होता हैं कि
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2016]

(A) लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार रहते हैं
(B) वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं है
(C) श्रमिक की सीमांत उत्पादकता शून्य है
(D) श्रमिकों की उत्पादकता नीची है

6. छिपी बेरोजगारी से क्या तात्पर्य है?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2016]

(A) बेरोजगार व्यक्तियों से।
(B) गृहिणियों में बेरोजगारी से।
(C) 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों में बेरोजगारी से।
(D) किसी कार्य में, जिसको कम व्यक्ति कर सकते हैं, अधिक व्यक्तियों का लगे रहना।

7. प्लास्टिक मनी किसे कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2016]

(A) कागजी मुद्रा
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) डिस्काउंट कूपन
(D) शेयर

8. भारत के ‘विनिवेश आयोग’ का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Spl) (Mains) 2004]

(A) जी वी रामकृष्णन
(B) स रंगराजन
(C) अरुण जेटली
(D) मोंटेक सिंह अहलूवालिया

9. नरसिंहम समिति का संबंध है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) 1992], [MPPCS (Pre) 1993]

(A) उच्च शिक्षा सुधारों से
(B) कर रचना सुधारों से
(C) बैंकिंग संरचना सुधारों से
(D) नियोजन क्रियान्वयन सुधारों से

10. विनिमय साध्य विलेख अधिनियम प्रभावकारी हुआ?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains) 2016]

(A) 1881 ई. में
(B) 1882 ई. में
(C) 1883 ई. में
(D) 1884 ई. में

11. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2010]

(A) 1920
(B) 1930
(C) 1935
(D) 1940

12. प्रतिच्छाया बैंकिंग क्या है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains) 2014]

(A) बैंक के कार्य को बैं​क द्वारा आउटसोर्स करना
(B) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय तथा अन्य गतिविधियों को संपन्न करना
(C) घरेलू बैंकों की विदेश में गतिविधियां
(D) विदेशी बैंक द्वारा दूसरे देश के अंदर बैंकिंग क्रियाएं व अन्य गतिविधियां करना

13. लीड बैंक योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि
Question Asked : [IAS Pre 2012]

(A) बड़े बैंक प्रत्येक जिले में अपने कार्यालय खोलने का प्रयास करें
(B) विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में कड़ी प्रतिस्पर्धा हो
(C) प्रत्येक बैंक सघन विकास के लिए पृथक-पृथक जिलों को अपनाएं
(D) सभी बैंक अपने पास जमा राशि जुटाने के लिए गहन प्रयास करें

14. लीड बैंक का कार्य किया जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2007]

(A) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(B) भारतीय रिजर्व बैंक​ द्वारा
(C) किसी भी बैंक द्वारा
(D) इस कार्य हेतु नामित बैंक​ द्वारा

15. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : [MPPCS (Pre) 2017]

(A) 1954
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1957