आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी कौन सी है?
Question Asked : [UP Lower Sub. (Pre) 2015]

(A) फ्लिपकार्ट
(B) जबांग
(C) एम-जंक्शन
(D) भारती एयरटेल

2. आयात निर्यात बैंक की स्थापना कब हुई?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2014]

(A) 1980
(B) 1982
(C) 1981
(D) 1989

3. भारतीय चमड़े का निर्यात सबसे अधिक किया जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 1994], [UPPCS (Mains) 2014]

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका को
(B) सोवियत संघ को
(C) इंग्लैंड को
(D) पश्चिमी जर्मनी को

4. किसके निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता हैं?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2006]

(A) कृषि उत्पादों के
(B) रत्न एवं आभूषणों के
(C) मशीनरी के
(D) कपड़ा एवं सिले-सिलाए वस्त्रों के

5. भारतीय कपड़े का सबसे बड़ा आयातक देश है?
Question Asked : [UP Lower Sub. (Pre) 1998]

(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) सयुक्त राज्य अमेरिका

6. गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 2010]

(A) जम्मू एवं कश्मीर में
(B) पंजाब में
(C) हरियाणा में
(D) गोवा में

7. भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किया जाता है?
Question Asked : [UIPPCS (Pre) 2009]

(A) विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधार पर
(B) परिवार की औसत आय के आधार पर
(C) परिवार के उपभोग-व्यय के आधार पर
(D) देश की मलिन बस्तियों की जनसंख्या के आधार पर

8. आधार (Aadhaar) क्या है?
Question Asked : [UPPCS Spl. (Mains) 2008]

(A) वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए
(B) किशोरियों को पोषणीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए
(C) भारतीयों नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए
(D) सामान्य जन को सामाजिक सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए

9. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2011]

(A) 15 अगस्त, 2002
(B) 31 मार्च, 2003
(C) 18 जून, 2004
(D) 12 अप्रैल, 2005

10. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरंभ हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2011]

(A) 2 अक्टूबर, 1950 ई.
(B) 2 अक्टूबर, 1951 ई.
(C) 2 अक्टूबर, 1952 ई.
(D) 2 अक्टूबर, 1953 ई.

11. नरेगा को मनरेगा नाम कब दिया गया?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2012]

(A) 2 अक्टूबर 2007 को
(B) 2 फरवरी, 2008 को
(C) 2 अक्टूबर, 2009 को
(D) 2 अक्टूबर, 2010 को

12. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ कब हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2016]

(A) 100 जिलों में
(B) 200 जिलो में
(C) 330 जिलों में
(D) सभी जिलों में

13. संगम योजना किससे संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2004]

(A) इलाहाबाद का विकास
(B) स्त्रियों का विकास
(C) विकलांगों का विकास
(D) गंगा नद को स्वच्छ करना

14. संगम योजना का उद्देश्य है?
Question Asked : [UPDA/LDA (Pre) 2006]

(A) शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था
(B) नदियों की सफाई की व्यवस्था
(C) सांप्रदायिक सद्भभाव को बढ़ावा
(D) विकलांगों की सहायता

15. स्वाधार योजना क्या है?
Question Asked : [UPDA/LDA (Pre) 2006]

(A) अद्वितीय पहचान हेतु
(B) पुरुषों हेतु स्वरोजगार
(C) कठिन परिस्थितियों में महिलाओं के लिए
(D) वरिष्ठ नागरिकों हेतु साझा गृह की व्यवस्था