आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. विश्व में सबसे अधिक नगरीकृत देश है?
Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2002, Uttarakhand PCS (Pre) 2005, UPPCS (Pre) 2005

(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) इस्त्राइल
(D) सिंगापुर

2. भारत में सबसे कम नगरीय जनसंख्या वाला राज्य है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 1998, UDA/LDA (Pre) 2006

(A) सिक्किम
(B) केरल
(C) नगालैंड
(D) मणिपुर

3. भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 1998, UDA/LDA (Pre) 2006

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल

4. शिशु मृत्यु दर क्या है?
Question Asked : MPPCS (Pre) 2017

(A) हर 1000 जीवित जन्मों में से पहले पांचवें जन्मदिन से पहले मरने वाले बच्चों की संख्या का आनुपात
(B) हर 1000 जीवित जन्मों में से अपने पहले जन्मदिन से पहले मरने वाले बच्चों की संख्या का अनुपात
(C) हर 100 जीवित जन्मों में से अपने पांचवें जन्मदिन से पहले मरने वाले बच्चों की संख्या का अनुपात
(D) हर 100 जीवित जन्मों में से अपने पहले जन्मदिन से पहले मरने वाले बच्चों की संख्या का अनुपात

5. भारत में राष्ट्रीय जनसंख्या नीति कब बनी?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2002

(A) 1990
(B) 1995
(C) 2000
(D) 2005

6. भारत में जनसंख्या बढ़ने का क्या कारण है?
Question Asked : [MPPCS (Pre) 1997]

(A) मृत्यु दर में कमी
(B) आर्थिक प्रगति
(C) कम आयु में विवाह
(D) जन्म दर में वृद्धि

7. ट्राई किस क्षेत्र की नियामक संस्था है?
Question Asked : [UDA/LDA (Pre) 2018]

(A) यातायात
(B) पर्यटन
(C) तकनीकी शिक्षा
(D) दूरसंचार

8. एगमार्क (Agmark) का संबंध है?
Question Asked : [UP Lower Sub. (Pre) 2013]

(A) संसाधन से
(B) गुणवत्ता से
(C) पै​केजिंग से
(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

9. डंकल प्रस्ताव से संबंधित है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) 1992]

(A) भारतीय रुपये का अवमूल्यन
(B) तकनीकी ज्ञान का आयात
(C) बौद्धिक संपत्ति का अधिकार
(D) निर्यात हेतु औद्योगिक उत्पाद की गुणात्मकता

10. ट्रिम्स (TRIMs) फुल फॉर्म है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) 2016]

(A) ट्रेड रिलेटेड इनकम मैजर्स
(B) ट्रेड रिलेटेड इनवेस्टमेंट मैजर्स
(C) ट्रेड रिलेटेड इनोवेटिव मैजर्स
(D) ट्रेड रिलेटेड इनसेंटिव मैजर्स

11. पत्र-स्वर्ण का अर्थ है?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2002, 2004]

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विशेष आहरण अधिकार
(B) विश्व बैंक की विशेष सहायता सुविधा
(C) वे मुद्राएं जो अब भी स्वर्णमान पर हैं
(D) घाटा प्रबंधन

12. सहभागिता नोट निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित है?
Question Asked : [IAS (Pre) 2007]

(A) भारतीय संचित निधि
(B) विदेशी संस्थागत निवेशक
(C) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(D) क्योटो प्रोटोकॉल

13. विदेशी व्यापार का भुगतान संबंधित है?
Question Asked : [MPPCS (Pre) 2015]

(A) आयात के गुणों से
(B) निर्यात के गुणों से
(C) विदेशी व्यापार गुणक से
(D) भुगतान संतुलन से

14. भुगतान संतुलन में निहित होता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 2009]

(A) दृश्य व्यापार
(B) अदृश्य व्यापार
(C) ऋण
(D) उपरोक्त सभी

15. भुगतान संतुलन शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके सन्दर्भ में किया जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Mains) 2012]

(A) एक कारखाने के वार्षिक विक्रय से
(B) कर संग्रह से
(C) आयात एवं निर्यात से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं