आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत में फसल बीमा योजना की शुरुआत कब हुई?
Question Asked : UPPCS (Pre) 1996

(A) 1945 में
(B) 1980 में
(C) 1985 में
(D) 1988 में

2. भारत में कृषि आयकर लगाया जा सकता है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 1996

(A) राज्य सरकारों द्वारा
(B) केंद्र सरकार द्वारा
(C) स्थानीय सरकारों द्वारा
(D) केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा

3. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय की गणना किसने की?
Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2015

(A) दादाभाई नौरोजी ने
(B) आर सी दत्त ने
(C) वी के आर वी राव ने
(D) डी आर गाडगिल ने

4. लघु कृषक-विकास योजना कब आरंभ की गई?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2001

(A) वर्ष 1947 में
(B) वर्ष 1967 में
(C) वर्ष 1980 में
(D) वर्ष 1971 में

5. भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है?
Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2006, Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2007, UPPCS (Pre) 1996, 2006

(A) समाजवादी
(B) गांधीवादी
(C) मिश्रित
(D) स्वतंत्र

6. गोल्डन सुनहरा धान में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2008

(A) विटामिन ‘A’ की
(B) विटामिन ‘B’ की
(C) विटामिन ‘D’ की
(D) विटामिन ‘E’ की

7. भारतीय सब्जी शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2015

(A) वाराणसी में
(B) लखनऊ में
(C) मैसूर में
(D) बंगलुरु में

8. भारतीय हरित क्रांति की जन्मस्थली कहां है?
Question Asked : MPPCS (Pre) 2006

(A) पंतनगर
(B) बंगलौर
(C) कानपुर
(D) दिल्ली

9. मिश्रित अर्थव्यवस्था से क्या तात्पर्य है?
Question Asked : UPRO/ARO (Mains) 2013

(A) लघु एवं वृहद दोनों उद्यमों की विद्यमनता
(B) निजी एवं सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों की विद्यमानता
(C) प्राथमिक एवं द्वितीयक दोनों क्षेत्रों की विद्यमानता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

10. राष्ट्रीय आय में कृषि का योगदान कितना प्रतिशत है?
Question Asked : UPRO/ARO (Mains) 2013

(A) 15 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 17% योगदान

11. एशिया का सबसे बड़ा नगर कौन सा है?
Question Asked : Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2004

(A) शंघाई
(B) मुंबई
(C) ओसाका
(D) टोक्यो

12. दक्षिण एशिया का सबसे घना बसा देश है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2018

(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) मालदीव
(D) श्रीलंका

13. किस महाद्वीप में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
Question Asked : Uttarakhand PCS (Pre) 2007

(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) उत्तरी अमेरिका

14. सर्वाधिक नगरीकृत महाद्वीप है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2008

(A) अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) उत्तर अमेरिका
(D) यूरोप

15. दक्षिण अमेरिका का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2008

(A) अर्जेंटीना
(B) ब्राजील
(C) उरुग्वे
(D) वेनेजुएला