आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. रेशम उत्पादन में भारत का स्थान कौन सा है?
Question Asked : MPPCS 2014

(A) प्रथम स्थान
(C) (B) द्वितीय स्थान
(C) तृतीय स्थान
(D) चतुर्थ स्थान

2. काले धन से अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(A) स्थावर सम्पदा के क्रय और विलासितायुक्त आवास में निवेश के लिए संसाधनों का अपयोजन
(B) अनुत्पादक गतिविधियों में निवेश और जवाहरात, गहने, सोना इत्यादि का क्रय
(C) राजनीतिक दलों को बड़े चन्दे एवं क्षेत्रवाद का विकास
(D) कर अपवंचन के कारण राजकोष में राजस्व की हानि

3. मुद्रा के अवमूल्यन का प्रभाव क्या होता है?

(A) घरेलू मुद्रा के विदेशी मूल्य को बढ़ाता है
(B) विदेशी बाजारों में घरेलू निर्यातों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाता है
(C) व्यापार सन्तुलन में सुधार लाता है
(D) प्रतिस्पर्धात्मकता को घटाता है

4. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में किसे शामिल किया जाता है?

(A) विदेशी मुद्रा सम्परिवर्तनीय बॉण्ड
(B) कुछ शर्तों के साथ विदेशी संस्थागत निवेश
(C) अनिवासी विदेशी जमा
(D) वैश्विक निक्षेपागार (डिपॉजिटरी) प्राप्तियाँ

5. भारतीय सरकारी बॉन्ड प्रतिफल किससे प्रभावित होते है?

(A) युनाइटेड स्टेट्स फेडरल रिजर्व की कार्रवाई
(B) भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई
(C) मुद्रास्फीति एवं अल्पावधि ब्याज दर
(D) उपयुक्त सभी

6. शहरी सहकारी बैंक क्या है?

(A) राज्य सरकारों द्वारा स्थापित स्थानीय मण्डलों द्वारा उनका पर्यवेक्षण एवं विनियमन किया जाता है।
(B) वे इक्विटी शेयर और अधिमान शेयर जारी कर सकते हैं।
(C) उन्हें वर्ष 1966 में एक संशोधन के द्वारा बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 के कार्य-क्षेत्र में लाया गया था।
(D) B और C दोनों

7. आर्थिक मंदी के समय सरकार को क्या अपनाना चाहिए?

(A) कर की दरों में कटौती के साथ-साथ ब्याज दर में वृद्धि करना
(B) सार्वजनिक परियोजनाओं पर व्यय में वृद्धि करना
(C) कर की दरों में वृद्धि के साथ-साथ ब्याज दर में कमी करना
(D) सार्वजनिक परियोजनाओं पर व्यय में कमी करना

8. शक्तिकांत दास कौन से नंबर के गवर्नर है?

(A) 25वें
(B) 27वें
(C) 29वें
(D) 30वें

9. ब्लू कार्बन (Blue Carbon) क्या है?

(A) महासागरों और तटीय पारिस्थितिक तंत्रों द्वारा प्रगृहीत कार्बन
(B) वन जैव मात्रा (बायोमास) और कृषि मृदा में प्रच्छादित कार्बन
(C) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस में अंतर्विष्ट कार्बन
(D) वायुमंडल में विद्यमान कार्बन

10. भट्टी तेल (Furnace Oil) क्या है?

(A) यह तेल परिष्करणियों (रिफाइनरी) का एक उत्पाद है।
(B) कुछ उद्योग इसका उपयोग ऊर्जा (पॉवर) उत्पादन के लिए करते हैं।
(C) इसके उपयोग से पर्यावरण में गन्धक का उत्सर्जन होता है।
(D) उपरोक्त सभी

11. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत कौन से कार्यकाल के लिए चुना गया?

(A) 5वें कार्यकाल के लिए
(B) 6वें कार्यकाल के लिए
(C) 7वें कार्यकाल के लिए
(D) 9वें कार्यकाल के लिए

12. भारत की सबसे बड़ी नियोक्ता कंपनी कौन सी है?

(A) एचडीएफसी बैंक
(B) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(C) एचसीएल टेक्नोलॉजीज
(D) आईसीआईसीआई बैंक

13. वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 94वें स्थान
(B) 101वें स्थान
(C) 110वें स्थान
(D) 95वें स्थान

14. वैश्विक भुखमरी सूचकांक कौन जारी करता है?

(A) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD)
(B) विश्व आर्थिक मंच
(C) अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान
(D) विश्व व्यापार संगठन (WTO)

15. भारतीय बैंक संघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) सुनील मेहता
(B) एके गोयल
(C) राजकिरण राय
(D) आदित्य पुरी