आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. पशुपालन के साथ खेती को क्या कहा जाता है?

(A) मिश्रित खेती
(B) मिश्रित कृषि
(C) डेरी फार्मिंग
(D) ट्रक कृषि

2. जीएनपी और एनएनपी के बीच अंतर किसके बराबर होता है?

(A) कॉर्पोरेट लाभ
(B) व्यक्तिगत कर
(C) अंतरण भुगतान
(D) मूल्यह्रास

3. किसी देश का भुगतान शेष साम्यावस्था में कब होता है?

(A) जब घरेलू मुद्रा की मांग और आपूर्ति भी सर्वाधिक होती है
(B) जब घरेलू मुद्रा की मांग उसकी आपूर्ति के बराबर होती है
(C) जब घरेलू मुद्रा की मांग सर्वाधिक होती है
(D) जब घरेलू मुद्रा की मांग सबसे कम होती है

4. आवश्यकताओं की मांग कैसी होती है?

(A) लोचनीय
(B) पूरी तरह आलोचनीय
(C) अलोचनीय
(D) पूरी तरह लोचनीय

5. स्फीति से क्या तात्पर्य है?

(A) रोजगार में गतिरोध और अपस्फीति
(B) अपस्फीति और बेरोजगारी बढ़ना
(C) मुद्रास्फीति और रोजगार बढ़ना
(D) मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बढ़ना

6. द्विपक्षीय एकाधिकार किस बाजार स्थिति को दर्शाता है?

(A) दो व्रिकेता, दो क्रेता
(B) एक विक्रेता और दो क्रेता
(C) दो विक्रेता और एक क्रेता
(D) एक विक्रेता और एक क्रेता

7. ‘स्वर्ण’ किससे संबंधित होता है?

(A) स्थानीय बाजार से
(B) राष्ट्रीय बाजार से
(C) अंतर्राष्ट्रीय बाजार से
(D) प्रादेशि बाजार से

8. बहिर्मुखता सिद्धांत अर्थशास्त्र की किस शाखा का मूल सिद्धांत है?

(A) इन्वाइरोनॉमिक्स
(B) राजकोषीय अर्थशास्त्र
(C) अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र
(D) समष्टि अर्थशास्त्र

9. आबादी की वृद्धि दर का तात्पर्य क्या है?

(A) स्त्रियों और पुरुषों के बीच वृद्धि का अंतर
(B) शहरी और ग्रहणी क्षेत्रों में आबादी के बीच अंतर
(C) प्रति हजार लोगों में जन्मों की संख्या
(D) जन्म और मृत्यु दरों के बीच अंतर

10. जवाहर रोजगार योजना कब शुरू की गई थी?

(A) पांचवीं पंचवर्षीय योजना में
(B) छठी पंचवर्षीय योजना में
(C) सातवीं पंचवर्षीय योजना में
(D) आठवीं पंचवर्षीय योजना में

11. उत्पादन का संबंध किससे है?

(A) उपयोगिता की समाप्ति
(B) उपयोगिताओं का सृजन
(C) विनिमय मूल्य
(D) उत्पाद का उपयोग

12. पूंजी बाजार का संबंध किससे है?

(A) अल्पकालिक निधि
(B) दीर्घकालिक निधि
(C) नकदी
(D) दोनों दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक निधि

13. भारत सरकार की प्रथम पंचवर्षीय योजना किस पर आधारित थी?

(A) लियोनटीफ का इनपुट – आउटपुट (निवेश/बर्हिवेश) मॉडल
(B) हैरॉड डोम मॉडल
(C) महालनोविस का दो (टू) – सेक्टर मॉडल
(D) महालनोबिस का चसार (फोर) – सेक्टर मॉडल

14. योजना अवकाश किसके बाद घोषित किया गया?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

15. अर्थशास्त्र के जनक कौन कहे जाते हैं?

(A) मार्शल
(B) एडम स्मिथ
(C) जे एम केन्स
(D) कार्ल मार्क्स