आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. यू के में बर्मिंघम किस लिए प्रसिद्ध है?

(A) लौह एवं इस्पात उद्योग
(B) चीनी उ़द्योग
(C) कागज उद्योग
(D) एल्युमिनियम उद्योग

2. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर
(B) वित्त मंत्री
(C) वित्त मंत्रालय के सचिव के
(D) इनमें कोई नहीं

3. जब आय बढ़ती है तो खपत भी किस अनुपात में बढ़ जाती है?

(A) कम अनुपात में
(B) अधिक अनुपात में
(C) समान अनुपात में
(D) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

4. वाल स्ट्रीट (Wall street) किसका नाम है?

(A) न्यूयॉर्क का स्टॉक एक्सचेंज
(B) वाशिंगटन में इंडियन टाउनशिप
(C) मुंबई में सुपर मार्केट
(D) कोलकाता का स्टॉक एक्सचेंज

5. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहले किस नाम से जाना जाता था?

(A) इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया
(B) कैनरा बैंक
(C) सिंडिकेट बैंक
(D) कोआपरेटिव बैंक ऑफ इंडिया

6. मुक्त बाजार अर्थव्यवस्था की एक विशेषता क्या है?

(A) सक्रिय राज्य हस्तक्षेप
(B) उत्पादन के कारकों का लोक स्वामित्व
(C) राशनिंग और कीमत नियंत्रण
(D) उपभोक्ता संप्रभुता

7. व्यापार की दृष्टि से सर्वाधिक व्यस्त महासागर कौन-सा है?

(A) आर्कटिक (उत्तरध्रुवीय) महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) अटलांटिक (अंध) महासागर

8. कौन सा भारतीय राज्य अग्रणी कपास उत्पादक है?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

9. फसल कर्ज के लिए बैंक को अदा किया गया ब्याज क्या है?

(A) मध्यवर्गी उपभोग
(B) अंतरण अदायगी
(C) उपादान अदायगी
(D) पूंजी निर्माण

10. भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन किस राज्य में होता है?

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

11. आर्थिक वृद्धि किससे संबंधित है?

(A) कृषि क्षेत्र की निरंतर वृद्धि
(B) धन (संपत्ति) के संकेंद्रण की रोकथाम
(C) कम से कम दो वर्षो तक राष्ट्रीय आय की निरंतर वृद्धि
(D) किसी अर्थव्यवस्था में कुछ अवधि तक प्रति व्यक्ति वास्तविक आय की निरंतर वृद्धि

12. समष्टि-अर्थशास्त्र में किस मूल समस्या का अध्ययन किया जाता है?

(A) आय का उत्पादन
(B) आय का प्रयोग
(C) आय का प्रवाह
(D) आय का वितरण

13. कीन्सवादी अर्थशास्त्र में मुख्य रूप से किस पर बल दिया जाता है?

(A) व्यय
(B) विनिमय
(C) विदेशी व्यापार
(D) कर लगाना

14. ब्रिटिश क्राउन ने ईस्ट इंडिया कंपनी से भारत पर प्रभुसत्ता किस वर्ष में प्राप्त की?

(A) 1857
(B) 1858
(C) 1859
(D) 1860

15. भारत किसको बिजली का निर्यात करता है?

(A) बांग्लादेश
(B) म्यांमार
(C) पाकिस्तान
(D) भूटान