आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां हुई?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2012

(A) पंतनगर में
(B) लुधियाना में
(C) जबलपुर में
(D) कानपुर में

2. भारत की राष्ट्रीय आय का संचालन कौन करता है?

(A) वित्त आयोग
(B) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(D) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन

3. मुद्रा बैंक किसकी सहायता के लिए शुरू की गई है?

(A) लघु कारोबार
(B) सीमांत किसान
(C) गरीब महिलाएं
(D) ग्रामीण क्षेत्र

4. आपूर्ति पक्ष का अर्थशास्त्र किस पर अधिक जोर देता है?

(A) निर्माता
(B) विश्व अर्थव्यवस्था
(C) उपभोक्ता
(D) बिचौलिया

5. टैक्स आधार में वृद्धि के अनुरूप कर की दर बढ़ने को क्या कहा जाता है?

(A) समानुपाती कर
(B) प्रगतिशील कर
(C) प्रतिगामी कर
(D) ह्रासमान कर

6. वाणिज्य बैंक किस क्षेत्र को ऋण देते हैं?

(A) भारी उद्योग
(B) कृषि, लघु उद्योग और कमजोर तबके के लिए
(C) विदेशी कंपनियों
(D) आपात स्थिति में राज्य सरकार

7. मौद्रिक नीति का उद्देश्य क्या है?

(A) कर राजस्व में वृद्धि
(B) जन वितरण प्रणाली में सुधार
(C) मूल्य स्थिरता के साथ आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना
(D) अर्थव्यवस्था से भ्रष्टाचार को हटाना

8. नियत विदेशी मुद्रा की दर को कौन बदल सकता है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) सेबी (SEBI)
(C) वित्त मंत्रालय
(D) एफ आई पी बी (FIPB)

9. भारत का सबसे बड़ा वनस्पति संग्रहालय कहां स्थित है?

(A) कोलकाता
(B) लखनऊ
(C) मुंबई
(D) कोयम्बटूर

10. पूंजी बाजार किसके लिए होता है?

(A) अल्पकालिक कोष
(B) दीर्घ कालिक दोष
(C) परक्राम्य लिखत
(D) शेयरों की बिक्री

11. थोरियम का सबसे बड़ा भंडार कहां है?

(A) चीन
(B) यू एस ए
(C) भारत
(D) फ्रांस

12. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष क्या है?

(A) अप्रैल-मार्च
(B) जुलाई-जून
(C) अक्टूबर-सितंबर
(D) जनवरी-दिसंबर

13. मुद्रास्फीति की अवधि में सबसे अधिक फायदा किसका होता है?

(A) कार्पोरेट कर्मचारी को
(B) लेनदार को
(C) उद्यमी को
(D) सरकारी कर्मचारी को

14. खाद्यान्नों का न्यूनतम समर्थन मूल्य किस वर्ष शुरू किया गया?

(A) वर्ष 1944
(B) वर्ष 1964
(C) वर्ष 1974
(D) वर्ष 1954

15. उत्पादन के उपादान की अवसर लागत कितनी होती है?

(A) जो अपने वर्तमान प्रयोग में अर्जित की जा रही हो
(B) जो दीर्घकाल में अर्जित की जा सकती हो
(C) वर्तमान प्रयोग में रखे जाने के लिए जिसका भुगतान किया जाना हो
(D) जो किसी अन्य प्रयोग में अर्जित की जा सकती हो