आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक कौन सा है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2005, UPPCS (Mains) 2004, Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2003, MPPCS (Pre) 2016

(A) नाबार्ड
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) आई सी आई सी आई
(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

2. सिडबी (SIDBI) की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2004

(A) 2 अप्रैल, 1985
(B) 2 अप्रैल, 1990
(C) 22 अप्रैल, 1990
(D) 2 अप्रैल, 1999

3. उत्पादक कीमत सूचकांक क्या मापता है?
Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2018

(A) उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं की कीमत के औसत परिवर्तन को
(B) उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमत के मामूली परिवर्तन को
(C) उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमत में कुल परिवर्तन को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. भारत में मुद्रास्फीति के प्राक्कलन का सबसे प्रचलित माप कौन सा है?
Question Asked : RAS/RTS (Pre) 2013

(A) मूल्य सूचकांक
(B) थोक मूल्य सूचकांक
(C) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(D) औद्योगिक वस्तुओं का मूल्य सूचकांक

5. भारत में सिक्का कहां बनाया जाता है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2008

(A) दिल्ली, मुंबई तथा कोलकाता में
(B) दिल्ली, कोलकाता तथा हैदराबाद में
(C) मुंबई, दिल्ली तथा बंगलुरु में
(D) मुंबई, कोलकाता तथा हैदराबाद में

6. योजना पत्रिका का प्रकाशन कहां से होता है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 1990

(A) मानव संसाधन मंत्रालय
(B) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(C) प्रकाशन विभाग
(D) संसद भवन

7. गांधीवादी योजना का सृजन किसने किया था?
Question Asked : UPPCS (Pre) (Re-exam) 2015

(A) एन आर सरकार
(B) कस्तूरी भाई लाल भाई
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) श्रीमन नारायण अग्रवाल

8. नीति आयोग का गठन कब हुआ था?
Question Asked : Chhattisgarh PCS (Pre) 2014

(A) 1 जनवरी, 2015
(B) 5 जनवरी, 2015
(C) 26 जनवरी, 2015
(D) 31 जनवरी, 2015

9. भारत में किसने आमदनी पर कर की शुरुआत की थी?
Question Asked : UPRO/ARO (Mains) 2014

(A) सर चार्ल्स वुड
(B) लॉर्ड मैकहोल
(C) जेम्स विल्सन
(D) विलियम जोन्स

10. भारत में सेवा कर की शुरुआत कब हुई?
Question Asked : 56th to 59th BPSC (Pre) 2015

(A) 1994-95
(B) 1996-97
(C) 1998-99
(D) 1991-92

11. सेनवैट (CENVAT) का संबंध किससे है?
Question Asked : UPPCS (Spl) (Mains) 2004, UPPCS (Mains) 2000

(A) सीमा शुल्क से
(B) मूल्यवर्धित कर से
(C) केंद्रीय उत्पादन शुल्क से
(D) केंद्रीय बिक्री कर से

12. मोडवैट (MODVAT) कब लागू हुआ?

(A) 1 मार्च, 1986
(B) 1 मार्च, 1990
(C) 1 मार्च, 1995
(D) 1 मार्च, 1996

13. मोडवैट (MODVAT) किससे संबंधित है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2011

(A) उत्पाद कर से
(B) मूल्य वर्धित कर (वैट) से
(C) धन कर से
(D) आयकर से

14. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?

(A) वित्त मंत्रालय द्वारा
(B) योजना आयोग द्वारा
(C) वाणिज्य मंत्रालय द्वारा
(D) भारतीय सांख्यिकी

15. भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2012

(A) बहराइच में
(B) रांची में
(C) झांसी में
(D) पटना में