आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला किस मंत्रालय के अधीन है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(B) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(C) युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय

2. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन की स्थापना कहां हुई?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) कोलंबो
(B) इस्लामाबाद
(C) काठमांडू
(D) ढाका

3. मानव विकास सूचकांक 2019 में भारत का स्थान

(A) 120वां स्थान
(B) 130वां स्थान
(D) 135वां स्थान
(C) अभी 2019 के आंकडे जारी नहीं हुए

4. शिक्षा सूचकांक में सबसे आगे कौन सा राज्य है?

(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) जम्मू कश्मीर
(D) उत्तर प्रदेश

5. मानव विकास सूचकांक किसने बनाया था?

(A) पॉल स्ट्रीटन
(B) अमर्त्य सेन
(C) महबूब उल हक
(D) कीथ ग्रिफिन

6. भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन सा है?

(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) तिरुपति
(D) आगरा

7. मानव विकास सूचकांक 2018 में भारत का स्थान क्या है?

(A) 121वां स्थान
(B) 129वां स्थान
(C) 130वां स्थान
(D) 135वां स्थान

8. ओयो रूम्स के संस्थापक कौन है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2007

(A) जेफ बेजोस
(B) मार्क जकरबर्ग
(C) सचिन बंसल
(D) रितेश अग्रवाल

9. वित्त मंत्रालय के सचिव कौन है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2007

(A) राजीव कुमार
(B) हसमुख अधिया
(C) ए. एन. झा
(D) सुभाष गर्ग

10. एक रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2007

(A) वित्त मंत्रालय के सचिव का
(B) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक का
(C) वित्त मंत्री का
(D) इनमें से किसी का नहीं

11. बैंकों का बैंक किसे कहते है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2019

(A) एक्सिस बैंक
(B) नाबार्ड
(C) भारतयी स्टेट बैंक
(D) रिजर्व बैंक

12. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2012

(A) नई दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) चेन्नई
(D) मुबंई

13. कौन सा बैंक भारत का केंद्रीय बैंक है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2012

(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) बैंक ऑफ इंडिया
(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

14. भारत में भविष्य निधि है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 1998

(A) संविदा आधारित बचत
(B) अवशेष बचत
(C) स्वैच्छिक बचत
(D) नियोक्ता की बचत

15. भारत में पहली बार बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?
Question Asked : Chhattisgarh PCS (Pre) 2011

(A) 1950 में
(B) 1960 में
(C) 1969 में
(D) 1979 में