आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कौन है?

(A) राजीव तलवार
(D) बीके प्रसाद
(C) डॉ डी.के. अग्रवाल
(B) एसपी सिंह परिहार

2. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ. गुरुप्रसाद मोहपात्रा
(B) गार्गी कौल
(C) अ​रविंद सिंह
(D) अरुण कुमार

3. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष कौन है?

(A) राघव चन्द्र
(B) सुखबीर सिंह संधू
(C) दीपक कुमार
(D) युधवीर सिंह मलिक

4. खाली सिलेंडर में कितनी गैस होती है?

(A) 14 किलो 200 ग्राम
(B) 15 किलो 200 ग्राम
(C) 17 किलो
(D) 20 किलो 200 ग्राम

5. खाली गैस सिलेंडर का वजन कितना होता है?

(A) 14.2 किलो तक
(B) 15 किलो तक
(C) 15 से 17 किलो तक
(D) 20 किलो तक

6. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेशी अर्थशास्त्री कौन है?

(A) प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस
(B) अबुल बरकत
(C) फखरुद्दीन अहमद
(D) अबुल मल अब्दुल मुहिथ

7. यूरो (Euro) किस देश की मुद्रा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) ग्रेट ब्रिटेन
(B) स्वीडन
(C) यूरोपीय जोन
(D) डेनमार्क

8. आरबीआई किसकी एक विनियामक संस्था है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बैंकों का
(B) बैंक एवं म्युचुअल फंड
(C) बैंक, म्यूचुअल फंड और स्टॉक एक्सचेंज
(D) बैंक, म्युचुअल फंड, स्टॉक एक्सचेंज और रेटिंग एजेन्सिज

9. चेक जारी होने की तारीख से कितने महीनों के लिए वैध रहता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 1 महीने
(B) 2 महीने
(C) 3 महीने
(D) 6 महीने

10. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन का मुख्यालय कहां है?

(A) नई दिल्ली
(B) ढाका
(C) काठमांडू
(D) कराची

11. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन की स्थापना कब हुई?

(A) 18 नवबंर, 1985
(B) 8 दिसंबर, 1985
(C) 28 जनवरी, 1986
(D) 25 फरवरी, 1986

12. एक सामान्य मांग वक्र की प्रवणता का मान क्या होता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) अनन्त

13. बीच की फसल उगाना (Inter-Cropping) क्या है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) यह दो फसलों के उगाने के मौसमों के बीच का समय काल है।
(B) यह दो या अधिक फसलों को यादृच्छिक रूप में मिलाकर उगाना है।
(C) यह दो या अधिक फसलों को निश्चित पंक्ति के पैटर्न (रचना) में उगाना है।
(D) यह भूमि के एक टुकड़े पर विभिन्न फसलों को एक पूर्वनियोजित अनुक्रम में उगाना है।

14. जनांकिकीय लाभांश क्या है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) किसी जनसंख्या में कार्यशील वय के लोगों के एक उच्चतर अंश के कारण आर्थिक वृद्धि की दर में उछाल
(B) देश के विभिन्न हिस्सों में शैक्षिक संस्थानों के विकास के कारण सहायता की दर में वृद्धि
(C) वैकल्पिक आजीविका व्यवहारों की वृद्धि के कारण लोगों के जीवन के स्तर में उत्थान
(D) सरकारी नीतियों के कारण किसी देश के सकल रोजगार अनुपात में वृद्धि

15. भारतीय कृषि सेवा की शुरुआत किसने की?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) विलियम बैण्टिंक
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड रिप