आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. आरबीआई के वर्तमान गवर्नर कौन है?

(A) उर्जित पटेल
(B) रघुराम राजन
(C) एनएस विश्वनाथन
(D) शक्तिकांत दास

2. रैयतवाड़ी प्रथा क्या थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ​कम्पनी द्वारा किसानों को भुगतान
(B) किसानों को भू-राजस्व के भुगतान से छूट मिलना
(C) ​कम्पनी द्वारा किसानों को आर्थिक मदद
(D) किसान स्वयं भूमि का मालिक होते हुए भी सरकार को भू-राजस्व के भुगतान जिम्मेदार होना

3. अंत्योदय कार्यक्रम सर्वप्रथम किस राज्य में शुरू हुआ था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ​बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) आध्र प्रदेश
(D) राजस्थान

4. EPCG का पूर्ण रूप क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) एक्सपोर्ट प्रोमोशन कंज्यूमर
(B) एक्सचेंज प्रोग्राम फॉर कंज्यूमर गुड्स
(C) एक्सपोर्ट प्रमोशन कैपिटल गुड्स
(D) एक्सपर्ट प्रोग्राम फॉर क्रेडिट जेनरेशन

5. भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(B) कृषि मंत्रालय
(C) वित्त आयोग
(D) नाबार्ड

6. हिंदू वृद्धि दर का संबंध किससे है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) मुद्रा
(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) जनसंख्या
(D) GNP

7. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन है?

(A) उर्जित पटेल
(B) रघुराम राजन
(C) एनएस विश्वनाथन
(D) शक्तिकांत दास

8. बिहार में सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला कौन है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) शिवहर
(B) वैशाली
(C) पटना
(D) दरभंगा

9. जनगणना 2011 में बिहार में बाल लिंग अनुपात है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) 935
(B) 934
(C) 933
(D) 932

10. निक्की (Nikkei) क्या है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2008

(A) टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक
(B) जापान के केंद्रीय बैंक का नाम
(C) जापान का विदेशी मुद्रा बाजार
(D) देश के योजना आयोग का जापानी नाम

11. भारत का पहला ‘कचरा कैफे’ कहां शुरू हुआ?

(A) नई दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) अम्बिकापुर
(D) जयपुर

12. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कौन है?

(A) संजय किर्लोस्कर
(B) हर्षवर्धन नेवतिया
(C) रजनीश कुमार
(D) भारती मित्तल

13. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) क्या है?

(A) सालाना देश की उत्पादन स्थिति
(B) खास अवधि में उत्पादन स्थिति की जानकारी
(C) औद्योगिक उत्पादन में गिरावट की जानकारी
(D) प्रति व्यक्ति उत्पादन स्थिति की जानकारी

14. थर्ड पिलर पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019

(A) मनमोहन सिंह
(B) रघुराम राजन
(C) शक्तिकान्त दास
(D) इनमें से कोई नहीं

15. हरियाणा में बल्लारपुर पेपर मिल कहां स्थित है?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019

(A) सिरसा
(B) पानीपत
(C) यमुनानगर
(D) हिसार