आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई?
Question Asked : MPPCS (Pre) 2006

(A) वर्ष 1977
(B) वर्ष 1976
(C) वर्ष 1974
(D) वर्ष 1975

2. भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों का प्रतिशत क्या है?
Question Asked : RAS/RTS (Pre) 2003

(A) लगभग 26%
(B) लगभग 30%
(C) लगभग 35%
(D) लगभग 40%

3. बीपीएल परिवारों की पहचान के लिए कौन-सी समिति गठित हुई थी?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2018

(A) तेंदुलकर समिति
(B) सक्सेना समिति
(C) लकड़वाला समिति
(D) हाशिम समिति

4. किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर भारत में गरीबी रेखा का आकलन किया जाता है?
Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2013

(A) दत्त समिति
(B) लकड़ावाला समिति
(C) चैलेय्या समिति
(D) चक्रवर्ती समिति

5. भारत की प्रथम जनगणना कब प्रारम्भ हुई?
Question Asked : MPPCS (Pre) 1990

(A) वर्ष 1872
(B) वर्ष 1881
(C) वर्ष 1891
(D) वर्ष 1894

6. भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2011

(A) अहमदाबाद में
(B) चेन्नई में
(C) मुंबई में
(D) नई दिल्ली में

7. राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी कब स्थापित की गई?
Question Asked : MPPCS (Pre) 2006

(A) जून 1969
(B) जुलाई 1970
(C) जून 1980
(D) जुलाई 1982

8. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2014

(A) वर्ष 1956
(B) वर्ष 1957
(C) वर्ष 1959
(D) वर्ष 1961

9. विश्व बैंक का प्रधान कार्यालय कहां है?
Question Asked : MPPCS (Pre) 2006, Uttarakhand PCS (Pre) 2016

(A) वॉशिंगटन
(B) टोकियो
(C) कांठमाडू
(D) नई दिल्ली

10. विश्व बैंक की स्थापना कब की गई थी?
Question Asked : MPPCS (Pre) 2006, Uttarakhand PCS (Pre) 2016

(A) वर्ष 1944
(B) वर्ष 1956
(C) वर्ष 1960
(D) वर्ष 1988

11. मुद्रा का अवमूल्यन क्या होता है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 1994

(A) अंतरराष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त मुद्राओं की तुलना में देश की मुद्रा का मूल्य घट जाना।
(B) मुद्रा विशेष को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपना उचित मूल्य अंकवाने देना।
(C) कुछ पूर्व निर्धारित मुद्राओं के समूह के मूल्य में आने वाले परिवर्तनों के साथ मुद्रा विशेष का मूल्य निर्धारित करना।
(D) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक और प्रमुख व्यापार सहभागियों के साथ बहुपक्षीय परामर्श करके मुद्रा विशेष का मूल्य निर्धारित करना।

12. आयात की प्रक्रिया किससे आरंभ होती है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2011

(A) इंडेंट से
(B) मेट की रसीद से
(C) सामुद्रिक बीमा से
(D) जहाजी बिल से

13. परिवार नियोजन अपनाने वाला प्रथम देश कौन सा है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2012

(A) ब्राजील
(B) अमरीका
(C) भारत
(D) चीन

14. किस देश ने सरकारी तौर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपनाया?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2012

(A) ब्राजील ने
(B) यू एस ए ने
(C) भारत ने
(D) चीन ने

15. भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण कौन करता है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2018

(A) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) नीति आयोग