आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. सेबी के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) केंद्र सरकार
(C) राज्य सरकार
(D) राज्यपाल

2. सेबी (SEBI) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) अजय त्यागी
(B) माधवी पुरी बुच
(C) सी.बी. भावे
(D) एम. दामोदरन

3. PPF अकाउंट में ब्याज दर क्या है?
4. मनरेगा की स्थापना कब हुई?

(A) 2 मार्च, 2006
(B) 2 फरवरी, 2006
(C) 1 अप्रैल, 2017
(D) 2 अप्रैल, 2006

5. भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है?

(A) डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
(B) डा. वी. अनंत नागेश्वरन
(C) विक्रम किर्लोस्कर
(D) उदय कोटक

6. समृद्धि एक्सप्रेस वे का संबंध किससे है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र

7. कृषि क्षेत्र में किस प्रकार की बेरोजगारी पाई जाती है?

(A) खुली बेरोजगारी
(B) प्रच्छन्न बेरोज़गारी
(C) चक्रीय बेरोज़गारी
(D) संरचनात्मक बेरोजगारी

8. नवंबर 2021-22 में राजकोषीय घाटा कितना रहा?

(A) 42.6 प्रतिशत
(B) 46.2 प्रतिशत
(C) 45.2 प्रतिशत
(D) 47.6 प्रतिशत

9. एशिया का सबसे अमीर परिवार कौन है 2022

(A) मिस्त्री परिवार
(B) अंबानी परिवार
(C) क्वोक तक-सेंग
(D) धनिन च्यारवनत

10. भारत के सबसे अमीर महिला कौन है 2022

(A) किरण मजूमदार शॉ
(B) रोशनी नाडर
(C) राधा वेंबु
(D) रेणु मुंजाल

11. कौन सी एक संवैधानिक संस्था नहीं है?

(A) नीति आयोग
(B) चुनाव आयोग
(C) संघ लोक सेवा आयोग
(D) वित्त आयोग

12. किसी देश में आय का पुनर्वितरण करने का सर्वोत्तम मार्ग है?
Question Asked : IAS (Pre) 1996

(A) प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान
(B) प्रतिगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान
(C) प्रतिगामी व्यय से संयुक्त प्रतिभागी कराधान
(D) प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रतिगामी कराधान

13. SIDBI के अध्यक्ष/चेयरमैन कौन है 2022

(A) एस रमन्न
(B) सुशील चंद्रा
(C) शिव सुब्रमणियम रमण
(D) दिनेश कुमार खारा

14. पोचमपल्ली (Pochampally) क्यों प्रसिद्ध है?

(A) नारियल उत्पादन के लिए
(B) मछली उत्पादन के लिए
(C) साड़ियों के लिए
(D) रेशम उद्योग के लिए

15. रेशम का उत्पादन किससे होता है?
Question Asked : MPPCS 2014

(A) पेड़
(B) फूल
(C) रेशम कीट
(D) मधुमक्खी