आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. बंद अर्थव्यवस्था से क्या आशय है?
Question Asked : IAS (Pre) 2011

(A) मुद्रा पूर्ति पूर्णत: नियंत्रित होती है
(B) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है
(C) केवल निर्यात होता है
(D) न तो निर्यात, न ही आयाम होता है

2. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश कौन है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2007

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) चीन
(C) कनाडा
(D) जापान

3. 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ वाई वी रेड्डी
(B) एन. के. सिंह
(C) डॉ विजय एल केलकर
(D) डॉ सी रंगराजन

4. भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान किस पर आधारित है?
Question Asked : UPPCS Spl. (Mains) 2008

(A) CSO के परिवार के उपभोग व्यय के सर्वे पर
(B) NSSO के परिवारों के आय के सर्वे पर
(C) NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर
(D) योजना आयोग के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर

5. भारत में गरीबी को किससे परिभाषित किया गया है?
Question Asked : UPPCS Spl. (Mains) 2008

(A) लोगों के जीवन स्तर से
(B) परिवार की आय से
(C) कैलोरी प्राप्ति से
(D) परिवार के सदस्यों की संख्या से

6. प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार किसे दिये जाते है?
Question Asked : UPRO/ARO (Mains) 2013

(A) केवल राज्य सरकारों के सार्वजनिक उद्यमों के कर्मचारियों को
(B) केवल केंद्र सरकार के सार्वजनिक उद्यमों के कर्मचारियों को
(C) केवल राज्य तथा केंद्र सरकारों के सार्वजनिक उद्यमों के कर्मचारियों को
(D) केंद्र तथा राज्य के सार्वजनिक उद्यमों तथा निजी क्षेत्र के चयनित विनिर्माण इकाइयों के कार्यरत कर्मचारियों को

7. प्रधानमंत्री सबके लिए आवास योजना कब शुरू हुई?
Question Asked : UPPCS (Pre) (Re-exam) 2015, RAS/RTS (Pre) 2013

(A) वर्ष 2011
(B) वर्ष 2012
(C) वर्ष 2018
(D) 2015

8. समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम कब शुरू हुआ था?
Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2008

(A) 2 अक्टूबर, 1979
(B) 12 जनवरी, 1980
(C) 20 नवंबर, 1980
(D) 2 अक्टूबर, 1980

9. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता प्रोग्राम का उद्देश्य क्या है?
Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2008

(A) गरीबों हेतु बीमा
(B) अति गरीबों हेतु वृद्धावस्था पेंशन
(C) अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु वित्तीय सहायता
(D) उपर्युक्त सभी

10. समन्वित ग्रामीण विकास योजना का उद्देश्य क्या है?
Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2008

(A) ग्रामीण युवकों को ट्रेनिंग देना
(B) भूमिहीन श्रमिकों के लिए रोजगार जुटाना
(C) मरुस्थलीयकरण पर नियंत्रण करना
(D) ग्रामीण क्षेत्रोंमें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को रोजगार दिलाना

11. हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कब शुरू की गई?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2004

(A) जुलाई 2015
(B) जून 2016
(C) अगस्त 2017
(D) जुलाई 2016

12. भारतीय यूनिट ट्रस्ट का उद्देश्य क्या है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2004

(A) अपनी आय का लाभ लघु विनियोजकों को प्रदान करना
(B) धन को इस प्रकार विनियोजित करना​ जिससे औद्योगिक विकास का संवर्धन हो
(C) लोगों की बचत को एकत्र करना
(D) उपर्युक्त सभी

13. सेबी अधिनियम कब पारित हुआ था?
Question Asked : UPRO/ARO (Mains) 2016

(A) 1956 में
(B) 1962 में
(C) 1992 में
(D) 2013 में

14. भारत में सहयोग निधियों का नियमन कौनसी संस्था करती है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2013

(A) सेबी
(B) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) भारतीय बैंक संघ

15. रेपो रेट किसके अंतर्गत विचारणीय होता है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2017

(A) मौद्रिक नीति के अंतर्गत
(B) राजकोषीय नीति के अंतर्गत
(C) श्रमनीति के अंतर्गत
(D) जनसंख्या नीति के अंतर्गत