आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. ‘ब्रिक’ शब्द किसने गढ़ा था?
Question Asked : Uttarakhand PCS (Pre) 2016

(A) जिम ओ ‘नील
(B) बाराक ओबामा
(C) जॉन कैनेडी
(D) व्लादिमिर पुतिन

2. फेमा अंतिम रूप से कब लागू किया गया था?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2013

(A) वर्ष 1991
(B) वर्ष 1997
(C) वर्ष 2002
(D) वर्ष 2007

3. एक देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन क्यों करता है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2014

(A) व्यापार शेष को ठीक करने के लिए
(B) आयतित वस्तुओं तथा सेवाओं की लागत को ठीक करने के लिए
(C) देश में मुद्रास्फीति की प्रवृत्ति को कम करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी के लिए

4. ‘e-बिज’ किससे संबंधित है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2016

(A) इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य से
(B) वित्तीय लेन-देन हेतु एकल द्वार (प्लेटफॉर्म) से
(C) विपणन संबंधी पूछताछ हेतु एकल द्वार (प्लेटफॉर्म) से
(D) सरकारी सेवाओं की पहुंच हेतु एकल द्वार (प्लेटफॉर्म) से

5. ईसीजीसी (ECGC) किससे संबंधित है?
Question Asked : UPUDA/LDA (Pre) 2001

(A) निर्यात संवर्धन से
(B) निर्यात वित्तीयन एवं बीमा से
(C) निर्यात गुणवत्ता के प्रमाणन से
(D) निर्यात आंकडत्रोंके प्रकाशन से

6. भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र नीति घोषित की गई थी?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2017, UPPCS (Mains) 2015, UPRO/ARO (Mains) 2014

(A) अप्रैल 2000 में
(B) अप्रैल 2001 में
(C) अप्रैल 2002 में
(D) अप्रैल 2003 में

7. भारत में मुक्त व्यापार की स्थापना क्यों की गई?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2014

(A) पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए
(B) लघु स्तरीय उद्योगों के संवर्धन के लिए
(C) निर्यात उद्योगों के संवर्धन के लिए
(D) सूचना तकनीक के संवर्धन के लिए

8. स्वतंत्र व्यापार क्या है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2005

(A) जहां प्रशुल्क अनुपस्थित होता है
(B) जहां वस्तुओं की गतिशीलता पर नियंत्रण होता है
(C) जहां राशि पतन विरोधी नीति विद्यमान होती है
(D) जहां संतुलित विकास को प्रोत्साहन दिया जाता है

9. भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है?
Question Asked : 56th to 59th BPSC (Pre) 2015

(A) लोहा
(B) चाय
(C) कपड़ा
(D) रबर

10. भारत के निर्यात की सबसे बड़ी मद कौन सी है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 1996

(A) इंजीनयरिंग सामान तथा चाय
(B) चाय, जवाहरात तथा आभूषण
(C) सिले-सिलाए वस्त्र तथा चीनी
(D) इंजीनियरिंग सामान एवं रत्न और आभूषण

11. भारत किस वस्तु का सबसे ज्यादा निर्यात करता है?
Question Asked : UPRO/ARO (Pre) 2014

(A) कृषि एवं सहबद्ध उत्पादन
(B) अभियांत्रिक माल
(C) वस्त्र
(D) रसायन एवं संबंधित उत्पाद

12. साख पत्र (Letter of Credit) कौन देता है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2011

(A) एक निर्यातकर्ता
(B) एक आयातकर्ता
(C) सीमा शुल्क अधिकारी
(D) जहाजी कंपनी

13. भारत किस देश से वस्तुओं का सर्वाधिक आयात करता है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2010, UPUDA/LDA (Pre) 2010

(A) चीन से
(B) सऊदी अरब से
(C) संयुक्त अरब अमीरात से
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका से

14. भारत को सर्वाधिक एलएनजी की आपूर्ति कौन करता है?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2011

(A) ईरान
(B) कुवैत
(C) कतर
(D) सऊदी अरब

15. व्यापार संतुलन में कौन सम्मिलित होता है?
Question Asked : UPPCS (Pre) (Mains) 2016

(A) माल
(B) सेवाएं
(C) भुगताल
(D) उपर्युक्त सभी