आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत में कृत्रिम रबड़ की प्रथम फैक्ट्री कहाँ स्थापित ​की गयी?

(A) राजसमुन्दरी में
(B) बरेली में
(C) शिमोगा में
(D) त्रिचूर में

2. ‘शिलप्पादिकारम’ में गजबाहु किस देश के राजा है?
Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2008, PPCS (Pre) 2010

(A) श्रीलंका
(B) मालदीव
(C) कंबोडिया
(D) मगध

3. भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड किस मंत्रालय के अधीनस्थ है?
Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2008, PPCS (Pre) 2010

(A) पोत अधीनस्थ मंत्रालय
(B) भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय
(C) रेल मंत्रालय
(D) संड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

4. खुला बाजार परिचालन क्या होता है?
Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2008, PPCS (Pre) 2010

(A) सिक्योरिटीज में व्यापार करना
(B) विदेशी मुद्रा की नीलामी करना
(C) सोने का व्यापार।
(D) उक्त में कोई नहीं

5. भारत में ‘मुद्रा एवं साख’ का नियंत्रण कौन करता है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2010

(A) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
(B) इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
(C) भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा
(D) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा

6. जिला साख योजना बनायी जाती है?
Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2002, 2003

(A) लीड बैंक के अंतर्गत
(B) नाबार्ड के अंतर्गत
(C) जिला पंचायत के अंतर्गत
(D) भारतीय स्टेट बैंक के अंतर्गत

7. भारत का पहला बैंक कौन सा था?

(A) बैंक ऑफ हिंदुस्तान
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) अवध कॉमर्शियल बैंक

8. बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1770 ई. में
(B) 1780 ई. में
(C) 1760 ई. में
(D) 1750 ई. में

9. किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2014

(A) आईसीआईसीआई बैंक
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) एक्सिस बैंक
(D) समाधान बैंक

10. भारत में व्यापारिक बैंकों की देनदारियों में सबसे महत्वपूर्ण अंश क्या है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2016, 2009

(A) मांग जमाएं
(B) सावधि जमाएं
(C) अंतबैंकिंग देनदारियां
(D) अन्य उधार ली गई राशियां

11. महंगाई भत्ता का अर्थ क्या है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2017

(A) सरकारी कर्मचारियों का यात्रा भत्ता
(B) क्रय क्षमता का संतुलन
(C) महंगाई खत्म करना
(D) महंगाई पर नियंत्रण पाना

12. भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के निर्धारण का क्या आधार है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2017

(A) राष्ट्रीय आय
(B) उपभोक्ता कीमत सूचकांक
(C) जीवन स्तर
(D) प्रति व्यक्ति आय

13. कोर मुद्रास्फीति को किससे परिभाषित किया जाता है?
Question Asked : UPPCS (Mains) 2017

(A) केवल ईंधन मुद्रास्फीति को छोड़कर शीर्षक मुद्रास्फीति से
(B) खाद्य मुद्रास्फीति तथा ईंधन मुद्रास्फीति से
(C) केवल ख़ाद्य मुद्रास्फीति को छोड़कर शीर्षक मुद्रास्फीति से
(D) खाद्य मुद्रास्फीति तथा ईंधन मुद्रास्फीति दोनों को छोड़कर शीर्षक मुद्रास्फीति से

14. कृत्रिम मुद्रा कौन-सी मुद्राएं होती है?
Question Asked : IAS (Pre) 2010

(A) ADR
(B) GDR
(C) SDR
(D) ADR और SDR दोनों

15. भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
Question Asked : RAS/RTS (Pre) 1992

(A) धन या आय का समान वितरण
(B) स्वावलंबन एवं विदेशी सहायता पर निर्भरता कम करना
(C) पिछड़ी जातियों का विकास
(D) निजी क्षेत्र की बढ़ती भूमिका