आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. किस फल को जीआई टैग मिला है?

(A) अंगूर
(B) अनार
(C) अल्फांसो आम
(D) चीकू

2. देना बैंक और विजया बैंक का किस बैंक में विलय हुआ?

(A) इंडियन बैंक
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(D) कॉरपोरेशन बैंक

3. इलाहाबाद बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?

(A) आंध्रा बैंक
(B) इंडियन बैंक
(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(D) कॉरपोरेशन बैंक

4. भारत का सबसे लंबा बजट भाषण किसने दिया?

(A) जसवंत सिंह
(B) निर्मला सीतारमण
(C) अरुण जेटली
(D) इंदिरा गांधी

5. बजाज ऑटो के सीईओ कौन है?

(A) राहुल बजाज
(B) राजीव बजाज
(C) आबिद अली नीमचवाला
(D) जमनालाल बजाज

6. आईबीएम (IBM) के सीईओ कौन है?

(A) वर्जिनिया रोमेट्टी
(B) डॉ. अरविंद कृष्ण
(C) आबिद अली नीमचवाला
(D) अरुण कुमार

7. विप्रो (WIPRO) के चेयरमैन कौन है?

(A) अजीम प्रेमजी
(B) रिशद प्रेमजी
(C) आबिद अली नीमचवाला
(D) अरुण कुमार

8. विप्रो (WIPRO) के सीईओ कौन है?

(A) अजीम प्रेमजी
(B) रिशद प्रेमजी
(C) आबिद अली नीमचवाला
(D) अरुण कुमार

9. विद्युत उत्पादन में जल-विद्युत का योगदान कितना है?

(A) 10 प्रतिशत
(B) 12 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 22 प्रतिशत

10. भारत में सर्वाधिक कपास उत्पादन किस राज्य में होता है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) असम
(D) आंध्र प्रदेश

11. गुल्लक बच्चा बैंक कहां है?

(A) दिल्ली
(B) पटना
(C) भोपाल
(D) जयपुर

12. varsh ke adhikansh hisse mein berozgaar rahne wale vyaktiyon ki sankhya ko kya kaha jata hai

(A) सामान्य स्थिति बेरोजगारी
(B) दैनिक स्थिति बेरोजगारी
(C) साप्ताहिक स्थिति बेरोजगारी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

13. भूटान में किस परियोजना का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया?

(A) चुक्खा विद्युत परियोजना
(B) दगाछू विद्युत परियोजना
(C) कुरिछा विद्युत परियोजना
(D) मांगदेछू जल विद्युत परियोजना

14. शंघाई सहयोग संगठन में कितने देश शामिल हैं?

(A) पांच सदस्य देश
(B) सात सदस्य देश
(C) आठ सदस्य देश
(D) दस सदस्य देश

15. शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देश कौन हैं?

(A) चीन, कज़ाकस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तज़ाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान
(B) चीन, रूस, मंगोलिया, कजाख्स्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान
(C) चीन, रूस, मंगोलिया, ईरान, कजाख्स्तान और उज्बेकिस्तान
(D) चीन, रूस, ईरान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान