आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत में आय का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?

(A) प्रत्यक्ष कर
(B) बिक्री कर
(C) रेलवे
(D) चुंगी कर

2. नीति आयोग कब अस्तित्व में आया?

(A) 1 जनवरी, 2014
(B) 1 जून, 2014
(C) 1 जनवरी, 2015
(D) 1 जून, 2015

3. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का आधार क्या था?

(A) हैरोड डोमर मॉडल
(B) महालनोबिस मॉडल
(C) दादाभाई नौरोजी मॉडल
(D) जे.एल. नेहरू मॉडल

4. राष्ट्रीय नियोजन में रोलिंग प्लान की अवधारणा लागू की गई थी?

(A) इंदिरा गांधी के द्वारा
(B) राष्ट्रीय फ्रंट सरकार के द्वारा
(C) जनता पार्टी की सरकार के द्वारा
(D) राजीव गांधी के द्वारा

5. भारत में आर्थिक सुधार का जनक किसे कहा जाता है?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) इंदिरा गांधी
(C) मनमोहन सिंह
(D) पी वी नरसिम्हा राव

6. भारत में राष्ट्रीय लेखा समंक एकत्रित किए जाते हैं?

(A) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (ISI) द्वारा
(B) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
(C) योजना आयोग द्वारा
(D) फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) द्वारा

7. भारतीय नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

(A) योजना मंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) रिजर्व बैंक के गवर्नर

8. नीति आयोग का स्वरूप क्या है?

(A) सरकारी विभाग
(B) परामर्शदात्री संस्था
(C) स्वायत्त निगम
(D) एक मंत्रालय

9. योजना आयोग का गठन कब हुआ था?

(A) 1949 में
(B) 1950 में
(C) 1951 में
(D) 1952 में

10. नीति आयोग (NITI Aayog) क्या है?

(A) मंत्रालय है
(B) शासकीय विभाग है
(C) परामर्शदात्री संस्था है
(D) स्वशासित निगम है।

11. भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है?

(A) समाजवादी व्यवस्था पर
(B) मिश्रित व्यवस्था पर
(C) पूंजीवादी व्यवस्था पर
(D) गांधीवादी व्यवस्था पर

12. किस देश ने सैनेटरी उत्पादों को महिलाओं के लिए मुफ्त किया है?

(A) इटली
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) स्कॉटलैंड

13. भारत का दूसरा सबसे पसंदीदा ब्रांड कौन बना है?

(A) एप्पल
(B) डेल
(C) सैमसंग
(D) विप्रो

14. नेचर रैंकिंग इंडेक्स 2020 में कौन शीर्ष पर रहा?

(A) TIFR मुंबई
(B) IISc बैंगलोर
(C) CSIR
(D) इनमें से कोई नहीं

15. धन लक्ष्मी बैंक के नए MD और CEO कौन है?

(A) रजनीश कुमार
(B) सुनील गुरबक्षानी
(C) विजय मित्तल
(D) टी॰ लता