आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?

(A) पंजाब नैशनल बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(D) इंडियन बैंक

2. मखाना की खेती कहाँ होती है?

(A) मुजफ्फरपुर
(B) समस्तीपुर
(C) मधुबनी
(D) सुपौल

3. भूमि विकास बैंक किसका एक अंश है?

(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) आई.डी.बी.आई.
(C) नाबार्ड (NABARD)
(D) सहकारी उधार ढांचा

4. जीवन बीमा निगम किसका एक उदाहरण है?

(A) व्यावसायिक बैंक
(B) विकास बैंक
(C) निवेश बैंक
(D) सहकारी बैंक

5. लेखानुदान किसे कहते हैं?

(A) कैग की रिपोर्ट पर मतदान के लिए
(B) अप्रत्याशित व्यय को पूरा करने के लिए
(C) बजट पारित लंबित होने के कारण निधि आबंटन हेतु
(D) बजट के लिए

6. एक रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है?

(A) वित्त-मंत्रालय के सचिव का
(B) गवर्नर, भारतीय रिवर्ज बैंक का
(C) वित्तमंत्री का
(D) इनमें से किसी का नहीं

7. गांधी अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है?

(A) प्रतिस्पर्धा पर
(B) न्याय पर
(C) राज्य नियंत्रण पर
(D) इनमें से किसी पर नहीं

8. सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GDP) का सबसे बड़ा भाग किस क्षेत्र से प्राप्त होता है?

(A) कृषि तथा सम्बन्धित क्षेत्रों से
(B) विनिर्माण, निर्माण बिजली तथा गैसे से
(C) सेवा क्षेत्र से
(D) रक्षा तथा लोक प्रशासन से

9. निजी क्षेत्र के साझा कोषों को भारत में अनुमति कब मिली थी?

(A) 1964 में
(B) 1993 में
(C) 1994 में
(D) 2001 में

10. केंद्र व राज्यों के वित्त का बंटवारा किसकी सलाह पर किया जाता है?

(A) वित्त मंत्रालय
(B) वित्त आयोग
(C) रिवर्ज बैंक
(D) नाबार्ड

11. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रथम मापन किसने किया?

(A) विलियम डिग्बई
(B) दादाभाई ​नौरोजी
(C) एम.जी. रानाडे
(D) वी.के.आर.वी. राव

12. धारणीय कृषि (Sustainable Agriculture) का क्या अर्थ है?

(A) आत्मनिर्भरता
(B) विश्व व्यापार संगठन के मानकों के अन्तर्गत कृषि निर्यात तथा आयात कर सकना
(C) भूमि का इस प्रकार प्रयोग कि उसकी गुणवत्ता अक्षुण्य बनी रहे
(D) कृषि प्रयोग हेतु अप्रयुक्त भूमि को प्रयोग में लाना

13. भारत की राष्ट्रीय आय किसके द्वारा अनुमानित होती है?

(A) नीति आयोग
(B) वित्त मंत्रालय
(C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा

14. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन कौन करता है?

(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान
(D) केनद्रीय सांख्यिकी संगठन

15. भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्त्रोत क्या है?

(A) उद्योग
(B) कृषि
(C) जंगल
(D) विदेशी व्यापार