आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष कौन है?

(A) हरजिंदर कौर तलवार
(B) मल्‍लिका श्रीनिवासन
(C) जाह्नबी फूकन
(D) राधा भाटिया

2. पीली क्रांति किससे संबंधित है?
Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2015

(A) गेंहूँ उत्पादन से
(B) हल्दी उत्पादन से
(C) तिलहन उत्पादन से
(D) चना उत्पादन से

3. नाबार्ड (NABARD) के अध्यक्ष कौन है?

(A) विजयशेखर शर्मा
(B) गोविंद राजुलू चिंतला
(C) अजीम प्रेमजी
(D) केशव मुरुगेश

4. भारत की पहली जूट मिल कहां स्थापित हुई?
Question Asked : UPSSSC Junior Assistant Exam 2020

(A) इलाहाबाद
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर

5. एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Junior Assistant Exam 2020

(A) खारी-बावली – नई दिल्ली
(B) बापू बाजार – जयपुर
(C) लाल दरवाजा मार्केट – अहमदाबाद
(D) कोयमबेडु – चेन्नई

6. बजट पारदर्शिता और जवाबदेही में भारत कौन से स्थान पर है?

(A) 25 वां स्थान
(B) 50 वां स्थान
(C) 43 वां स्थान
(D) 53 वां स्थान

7. इस समय भारत की जीडीपी क्या है?

(A) 62,794 अरब डॉलर
(B) 2710 अरब डॉलर
(C) 10,510 अरब डॉलर
(D) 15,110 अरब डॉलर

8. भारत की जीडीपी कितनी है 2020

(A) 62,794 अरब डॉलर
(B) 2710 अरब डॉलर
(C) 10,510 अरब डॉलर
(D) 15,110 अरब डॉलर

9. 1 अप्रैल 2020 को कितनी बैंकों का विलय हुआ?

(A) 5 बैंकों का
(B) 8 बैंकों का
(C) 10 बैंकों का
(D) 12 बैंकों का

10. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ?

(A) पंजाब नैशनल बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(D) इंडियन बैंक

11. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय किस बैंक में हुआ?

(A) पंजाब नैशनल बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(D) इंडियन बैंक

12. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ?

(A) पंजाब नैशनल बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(D) इंडियन बैंक

13. सिंडिकेट बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?

(A) पंजाब नैशनल बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(D) इंडियन बैंक

14. आंध्रा बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?

(A) पंजाब नैशनल बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(D) इंडियन बैंक

15. कॉरपोरेशन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?

(A) पंजाब नैशनल बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(D) इंडियन बैंक