आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. केंद्रीय भूजल प्राधिकरण की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1947 में
(B) वर्ष 1960 में
(C) वर्ष 1965 में
(D) वर्ष 1970 में

2. कोयला नियंत्रक संगठन (CCO) की भूमिका क्या है?

(A) CCO भारत सरकार में कोयला सांख्यिकी का प्रमुख स्रोत है।
(B) यह बद्ध कोयला/लिग्नाइट खण्ड के विकास की प्रगति का मॉनीटरन करता है।
(C) यह कोयला युक्त क्षेत्रों के अधिग्रहण के सम्बन्ध में सरकार की अधिसूचना के प्रति किसी आपत्ति का अनुश्रवण करता है।
(D) उपयुक्त सभी

3. राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री पर कितना जीएसटी (GST) लगता है?

(A) 18 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(B) 5 प्रतिशत
(D) 0 प्रतिशत

4. बैंक बोर्ड ब्यूरो के अध्यक्ष कौन है?

(A) एच.एन. सिनौर
(B) विनोद राय
(C) भानु प्रताप शर्मा
(D) वेदिका भंडारकर

5. करूर वैश्य बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) असम
(D) केरल

6. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष कौन है?

(A) राहुल सचदेवा
(B) संजीव पुरी
(C) संजीव बजाज
(D) दिनेश राय

7. Hand Book of Agriculture कहां से प्रकाशित होती है?

(A) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से
(B) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से
(C) उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद से
(D) भारतीय विज्ञान एवं औद्योगिकी अनुसंधान परिषद से

8. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2022 थीम क्या है?

(A) स्वस्थ्य कल के लिए आज का भोजन सुरक्षित
(B) तर स्वास्थ्य, सुरक्षित जीवन
(C) शाकाहारी भोजन, बेहतर लक्ष्य
(D) सुरक्षित भोजन, बेहतर स्वास्थ्य

9. पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 168वां स्थान
(B) 166वां स्थान
(C) 178वां स्थान
(D) 180वां स्थान

10. मौद्रिक नीति समिति के अध्यक्ष कौन होते हैं?

(A) वित्त मंत्री
(B) रिजर्व बैंक कोई गवर्नर
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री

11. इंडिगो एयरलाइंस के नये सीईओ कौन है? CEO of Indigo Airlines

(A) रोनोजॉय दत्ता
(B) पीटर एल्बर्स
(C) राहुल भाटिया
(D) राकेश गंगवाल

12. नैसकॉम (NASSCOM) के चेयरमैन कौन है?

(A) रेखा एम मेनन
(B) कृष्णन रामानुजम
(C) यूबी प्रवीण राय
(D) उदय कोटक

13. चीन का रक्षा बजट कितना है 2022

(A) 155 अरब डॉलर
(B) 178 अरब डॉलर
(C) 180 अरब डॉलर
(D) 220 अरब डॉलर

14. ऑइल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष कौन है?

(A) सुनील मेहता
(B) सुशील चंद्र मिश्र
(C) रंजीत रथ
(D) रजनीश कुमार

15. सेबी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) जी.वी. रामकृष्ण
(B) डॉ. एस.ए. दवे
(C) डी.आर. मेहता
(D) एस.एस. नाडकर्णी