आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. नवरत्न योजना कब शुरू की गई?

(A) वर्ष 1995
(B) वर्ष 1996
(D) वर्ष 1997
(C) वर्ष 1999

2. BMW इंडिया के नये अध्यक्ष कौन है?

(A) शौर्य भारद्वाज
(B) प्रतिमा जोशी
(C) आरलिंदो टिक्जीरिया
(D) विक्रम पावह

3. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ. शैलजा शर्मा
(B) श्रीमती राज रानी भारद्वाज
(C) संजय कुमार
(D) राजीव लोचन

4. राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान के चेयरमैन कौन है?

(A) विजय केलकर
(B) उर्जित पटेल
(C) शक्तिकान्त दास
(D) रघुराम राजन

5. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन की स्थापना कब हुई थी?

(A) मई 1951
(B) अगस्त 1960
(C) नवम्बर 1965
(D) मार्च 1972

6. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?
Question Asked : MPPCS (Pre) 2015

(A) सोलो मॉडल
(B) डोमर मॉडल
(C) रॉबिन्सन मॉडल
(D) महालनोबिस मॉडल

7. Lockdown Liaisons: Leaving and Other Stories पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019

(A) प्रीति शेनॉय
(B) शोभा डे
(C) शक्तिकान्त दास
(D) चेतन भगत

8. सीआईआई (CII) के अध्यक्ष कौन है?

(A) विक्रम किर्लोस्कर
(B) शोभना कामिनेनी
(C) उदय कोटक
(D) राकेश भारती मित्तल

9. अजीम प्रेमजी की कुल संपत्ति कितनी है?

(A) 550 करोड़ डॉलर
(B) 620 करोड़ डॉलर
(C) 755 करोड़ डॉलर
(D) 890 करोड़ डॉलर

10. न्यू डेवलपमेंट बैंक की स्थापना कब हुई?

(A) 05 जुलाई 2018
(B) 15 जुलाई 2014
(C) 12 जून 2017
(D) 25 जुलाई 2015

11. न्यू डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

(A) मॉस्को
(B) शंघाई
(C) जोहानेसबर्ग
(D) मुंबई

12. न्यू डेवलपमेंट बैंक का अध्यक्ष कौन है?

(A) के वी कामथ
(B) मार्कोस प्राडो ट्रॉयजो
(C) सुमन गवानी
(D) केशव मुरुगेश

13. भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल का नाम बदलकर क्या रखा है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) भारतीय रेलवे बल
(B) भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
(C) रेलवे शक्ति सेवा
(D) भारतीय रेलवे शक्ति सेवा

14. गिल्ट एज्ड बाजार किससे संबंधित है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) कटे-फटे पुराने करेंसी नोट
(B) सोना चांदी/सराफा
(C) सरकारी प्रतिभूतियां
(D) निगम ऋण-पत्र

15. विश्व में हरित क्रांति के जनक किसे कहा जाता है?

(A) नॉर्मन बोरलॉग
(B) एम एस स्वामीनाथन
(C) जी एस खुश
(D) बी पी पाल