आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत के वर्तमान वित्त सचिव कौन हैं?
Question Asked : UPPCS (Pre) 2007

(A) राजीव कुमार
(B) ए. एन. झा
(C) हसमुख अधिया
(D) अजय भूषण पांडेय

2. विश्व का सबसे छोटा द्वीप कौन सा है?

(A) बिशप रॉक
(B) मेडागास्कर द्वीप
(C) जस्ट वन रूम इनफ
(D) बोर्नियो द्वीप

3. राष्ट्रीय बागवानी मिशन किस पंचवर्षीय योजना में शुरू हुआ था?

(A) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में
(B) दसवीं पंचवर्षीय योजना में
(C) नवीं पंचवर्षीय योजना में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना कब लागू की गई थी?

(A) 1970 में
(B) 1975 में
(C) 1990 में
(D) 1992 में

5. भारत में फसल बीमा योजना की शुरुआत कब हुई?

(A) 1945 में
(B) 1980 में
(C) 1985 में
(D) 1988 में

6. गेहूं की सिंचाई के लिए अति क्रांतिक अवस्था कौनसी है?

(A) ताज निकलने की अवस्था
(B) किल्ले निकलने की अवस्था
(C) बूट अवस्था
(D) संधि की अवस्था

7. भारत में सकल राष्ट्रीय उत्पाद में कृषि का योगदान कितना है?

(A) तीसरें हिस्से के बराबर
(B) पांचवें हिस्से के बराबर
(C) सातवें हिस्से के बराबर
(D) दसवें हिस्से के बराबर

8. विकास का भारतीय मॉडल किसके हितों की सुरक्षा करता है?

(A) व्यक्ति
(B) राज्य
(C) व्यक्ति और राज्य दोनों
(D) उपर्युक्त में से किसी की नहीं

9. कुल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) एवं सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) क्या हैं?

(A) राष्ट्रीय उत्पाद का मूल्य मापन
(B) खंड लागत पर राष्ट्रीय उपज के मूल्य का मूल्यांकन
(C) निर्यात का मूल्य मापन
(D) भिन्न-भिन्न हैं

10. विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम कब पारित किया गया?

(A) मई 2005 में
(B) फरवरी 2005 में
(C) मई 2006 में
(D) फरवरी 2006 में

11. निजी क्षेत्र का प्रथम निर्यात प्रक्रिया क्षेत्र कहां स्थापित किया गया?

(A) सूरत में
(B) नोएडा में
(C) चेंनई में
(D) मंगलूर में

12. लीड बैंक योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या है?

(A) बड़े बैंक प्रत्येक जिले में अपने कार्यालय खोलने का प्रयास करें
(B) विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में कड़ी प्रतिस्पर्धा हो
(C) प्रत्येक बैंक सघन विकास के लिए पृथक-पृथक जिलां को अपनाएँ
(D) सभी बैंक अपने पास जमा राशि जुटाने के लिए गहन प्रयास करें।

13. RBI का नकदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा का क्या अर्थ है?

(A) वाणिज्यिक बैंकों के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी।
(B) भारतीय रिजर्व बैंक के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी।
(C) केंद्र सरकार के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी।
(D) वाणिज्यिक बैंकों के पास उधार देने के लिए अपेक्षाकृत अधिक मुद्रा होगी।

14. मिनीरत्न कंपनियों की संख्या कितनी है?

(A) 72 कंपनियां
(B) 73 कंपनियां
(D) 74 कंपनियां
(C) 75 कंपनियां

15. भारत में नवरत्न कंपनियों की संख्या कितनी है?

(A) 10 कंपनियां
(B) 12 कंपनियां
(D) 14 कंपनियां
(C) 15 कंपनियां