आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन है?

(A) अनुज अग्रवाल
(B) गार्गी कौल
(C) अ​रविंद सिंह
(D) अरुण कुमार

2. एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट कहां है?

(A) काठमांडू
(B) मध्य प्रदेश
(C) बीजिंग
(D) कराची

3. IFSCA का पहला चेयरमैन किसे बनाया गया?

(A) शौर्य गर्ग
(B) हरियाणा
(C) इनजेती श्रीनिवास
(D) नरेंद्र मित्तल

4. 100% घरों में LPG कनेक्शन वाला पहला राज्य कौन बना है?

(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश

5. ‘ओवरड्राफ्ट : सेविंग द इंडियन सेवर’ के ​लेखक कौन हैं?

(A) नरेंद्र मित्तल
(B) उर्जित पटेल
(C) शौर्य गर्ग
(D) रघुराम राजन

6. ई-कचरा उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?

(A) पहला स्थान
(C) तीसरा स्थान
(D) चौथा स्थान
(D) पांचवा स्थान

7. ई-कचरा का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जापान
(D) भारत

8. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के चेयरमैन कौन है?

(A) संजीव सिंह
(B) श्रीकांत माधव वैद्य
(C) विक्रम किर्लोस्कर
(D) उदय कोटक

9. जन्म और मृत्यु पंजीकरण कितने दिनों में करना जरूरी है?
Question Asked : UPSC Pre Exam 2019

(A) 15 दिन
(B) 21 दिन
(C) 26 दिन
(D) 30 दिन

10. सार्क की स्थापना कब और कहां हुई?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019

(A) 5 दिसंबर, 1958 को इस्लामाबाद में
(B) 8 दिसंबर, 1985 को ढाका में
(C) 28 दिसंबर, 1985 को काठमांडू में
(D) 18 दिसंबर, 1985 को कोलंबो में

11. विश्व की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ योजना किसे माना गया?
Question Asked : UPSC Pre Exam 2019

(A) मनरेगा (MGNREGA)
(B) पहल (PAHAL)
(C) एन. एस. ए.पी. (NSAP)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

12. 100% सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?
Question Asked : UPSC Pre Exam 2019

(A) अंडमान-निकोबार
(B) चंडीगढ़
(C) दीव
(D) पुडुचेरी

13. धूसर क्रांति किससे संबंधित है?

(A) अंडा उत्पादन से
(B) उर्वरक उत्पादन से
(C) चावल के उत्पादन से
(D) गेहूं के उत्पादन से

14. वैश्विक पशु संरक्षण सूचकांक 2020 में भारत का स्थान

(A) पहला स्थान
(B) दूसरा स्थान
(C) तीसरा स्थान
(D) चौथा स्थान

15. कृष्ण क्रांति किससे संबंधित है?

(A) मछली पालन
(B) पेट्रोलियम/खनिज तेल
(C) मछली उत्पादन
(D) तिलहन फसलों का उत्पादन