आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. मोबाइल इंटरनेट स्पीड में भारत का कौन सा ​स्थान है?

(A) 109वां स्थान
(B) 120वां स्थान
(C) 129वां स्थान
(D) 132वां स्थान

2. सबसे ज्यादा नमक कहां पाया जाता है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) श्रीलंका

3. भारत में सबसे ज्यादा नमक उत्पादन कहां होता है?

(A) तमिलानाडु
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

4. हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) तमिलानाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) ओडीशा
(D) महाराष्ट्र

5. वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2020 में भारत का कौन सा स्थान है?

(A) पहला स्थान
(C) दूसरा स्थान
(B) तीसरा स्थान
(D) चौथा स्थान

6. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 कब लागू हुआ?

(A) 25 जून 2020
(C) 15 जुलाई 2020
(B) 20 जुलाई 2020
(D) 10 अगस्त 2020

7. नया उपभोक्ता संरक्षण कानून कब लागू हुआ?

(A) 10 जून 2020
(B) 20 जुलाई 2020
(C) 25 जुलाई 2020
(D) 1 अगस्त 2020

8. एचसीएल (HCL) के सीईओ कौन है?

(A) रोशनी नाडर
(B) सी विजयकुमार
(C) सलील पारेख
(D) शिव नाडर

9. बिटकॉइन शब्द का अर्थ क्या है?

(A) पेपर करेंसी
(B) क्रिप्टोकरेंसी
(C) प्लास्टिक करेंसी
(D) अमेरिकन करेंसी

10. 1 बिटकॉइन में कितने रुपए होते हैं?

(A) 5,50,000 रुपए
(B) 6,90,000 रुपए
(C) 7,25,000 रुपए
(D) 9,00,000 रुपए

11. वर्तमान वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ वाई वी रेड्डी
(B) एन. के. सिंह
(C) डॉ विजय एल केलकर
(D) डॉ सी रंगराजन

12. चीनी के उत्पादन में प्रथम राज्य कौन-सा है?

(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश

13. भारतीय मानक ब्यूरो का मुख्यालय कहाँ है?

(A) मुबंई
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) जयपुर

14. भारतीय मानक संस्थान की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1949
(B) वर्ष 1950
(C) वर्ष 1959
(D) वर्ष 1947

15. आयकर किस प्रकार का कर है?

(A) अप्रत्यक्ष कर
(B) मनोरंजन कर
(C) विकास कर
(D) प्रत्यक्ष कर