आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. पीपीएफ का ब्याज दर क्या है?

(A) 7.1 फीसदी
(B) 7.90 फीसदी
(C) 8.50 फीसदी
(D) फिक्स नहीं

2. पीपीएफ अकाउंट से पैसे कैसे निकाले?

(A) खास परिस्थितियों में
(B) मेडिकल इमर्जेंसी में
(C) शिक्षा खर्च में
(D) उपयुक्त सभी कारणों में

3. एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी कहां है?

(A) जोधपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर

4. सुकन्या योजना में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

(A) सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट फॉर्म
(B) बच्‍ची का जन्‍म प्रमाणपत्र
(C) जमाकर्ता का पहचान और पता का प्रमाण पत्र
(D) उपयुक्त सभी

5. सुकन्या समृद्धि योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

(A) सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट फॉर्म
(B) बच्‍ची का जन्‍म प्रमाणपत्र
(C) जमाकर्ता का पहचान और पता का प्रमाण पत्र
(D) उपयुक्त सभी

6. सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज कितना मिलता है?

(A) 5.6 प्रतिशत
(B) 7.6 प्रतिशत
(C) 5.5 प्रतिशत
(D) 10 प्रतिशत

7. भारत में किस फल की खेती सर्वाधिक की जाती है?

(A) केला
(B) आम
(C) सेब
(D) नारियल

8. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला कौन थी?
Question Asked : UPPSC Exam 2019

(A) गेटी थेरेसा कोरी
(B) मारिया जोपर्ट
(C) एलिनार ओस्ट्रॉम
(D) ईस्थर डो

9. भारत का पहला बैंकिंग रोबोट का नाम क्या है?
Question Asked : UP Degree College Lecturer 2017

(A) लक्ष्मी
(B) पूजा
(C) वरुण
(D) परम

10. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन है?

(A) राजीव महर्षि
(B) एम.आर. मसान
गिरीश चंद्र मुर्मू
(D) न्यायमूर्ति एम.एच. बेग

11. भारत में पहली किसान रेल कहां से कहां तक चली?

(A) बिहार से दिल्ली
(B) महाराष्ट्र से बिहार
(C) दिल्ली से छत्तीसगढ़
(D) महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश

12. 14519 किसान ट्रेन कहां तक पहुंची है?

(A) नासिक से दानापुर
(B) मन्मद से दानापुर
(C) जलगांव से दानापुर
(D) भूसावल से दानापुर

13. मेडागास्कर की मुद्रा का नाम क्या है?

(A) मालागासी एरियरी
(B) नाइजीरियाई नायरा
(C) नामीबियाई डॉलर
(D) निकारागुआई कॉर्डोबा

14. भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन सी है?

(A) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
(B) बीएसएनएल
(C) रिलायंस इंडस्ट्रीज़
(D) एयरटेल

15. भारत की पहली शहद परीक्षण प्रयोगशाला कहाँ​ स्थित है?

(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश