आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत निवेश कोष द्वारा क्या स्थापित किया गया?

(B) स्टेट बैंक
(A) ग्रिंडले बैंक
(C) कैन बैंक
(D) आईएफसीआई

2. राष्ट्रीय श्रम आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) वर्ष 1960
(B) वर्ष 1975
वर्ष 1966
(D) वर्ष 1999

3. बहुराष्ट्रीय कंपनी किसे कहते हैं?

(A) ऐसी कंपनी जिसका कार्यक्षेत्र का विस्तार सब राज्यों में है
(B) ऐसी कंपनी जिसका कार्यक्षेत्र का विस्तार देश में कम विदेशों में अधिक हो
(C) ऐसी कंपनी जिसका कार्यक्षेत्र का विस्तार एक से अधिक देशों में है
(D) ऐसी कंपनी जिसका निर्माण देश में और बिक्री विदेशों में है

4. मुद्रा योजना में लोन कितना मिलता है?

(B) ₹50000 से ₹1 लाख तक
(A) ₹50000 से ₹5 लाख तक
(C) ₹1 लाख से ₹9 लाख तक
(D) ₹50000 से ₹10 लाख तक

5. बहुराष्ट्रीय निगम की परिभाषा क्या है?

(B) ऐसी कंपनी जिसका कार्यक्षेत्र का विस्तार सब राज्यों में है
(A) ऐसी कंपनी जिसका कार्यक्षेत्र का विस्तार देश में कम विदेशों में अधिक हो
(C) ऐसी कंपनी जिसका निर्माण देश में और बिक्री विदेशों में है
(D) ऐसी कंपनी जिसका कार्यक्षेत्र का विस्तार एक से अधिक देशों में है

6. चेक की वैलिडिटी कितने दिन तक रहती है?

(B) दो महीनें
(A) तीन महीनें
(C) छ: महीनें
(D) एक साल

7. बैंक चेक की वैधता अवधि क्या है?

(A) तीन महीनें
(B) चार महीनें
(C) पांच महीनें
(D) छ: महीनें

8. बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति कौन करता है?

(A) भारत सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) एक्सिम बैंक

9. OTCEI फुल फॉर्म इन हिंदी

(A) ओवर दी काउंटर इकोनॉमी ऑफ़ इंडिया
(B) ओवर दी काउंटर एक्सचेंज ऑफ़ इुंडियन
(C) ओवर दी काउंटर एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया
(D) ऑफ़ द काउंटर एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया

10. विदेशों में कुल कितने भारतीय बैंक हैं?

(A) 3 सार्वजनिक क्षेत्र और 12 निजी क्षेत्र
(B) 10 सार्वजनिक क्षेत्र और 2 निजी क्षेत्र
(C) 12 सार्वजनिक क्षेत्र और 3 निजी क्षेत्र
(D) 15 सार्वजनिक क्षेत्र और 12 निजी क्षेत्र

11. बैंक बोर्ड ब्यूरो का गठन कब हुआ?

(A) 31 मार्च, 2018
(B) 12 अप्रैल, 2018
(C) 28 फरवरी, 2016
(D) 1 अप्रैल, 2016

12. राष्ट्रीय जनसंख्या स्थिरता कोष का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) गृहमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

13. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई थी?

(A) 10 नवंबर 1956
(B) 1 जनवरी 1971
(C) 2 अक्‍टूबर 1975
(D) 21 नवंबर 1966

14. वैश्विक नवोन्मेष सूचकांक 2020 में भारत का स्थान

(A) 41वां स्थान
(B) 48वां स्थान
(C) 52वां स्थान
(D) 60वां स्थान

15. 5 साल के बाद एलआईसी पॉलिसी कैसे आत्मसमर्पण करें?

(A) एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम न देकर
(B) एलआईसी में सारे कागजात देकर
(C) जमा प्रीमियम वापिस मांगने पर
(D) एलआईसी पॉलिसी सरेंडर फॉर्म भरकर