आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. जीवन बीमा का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 1 नवंबर 1970
(B) 1 सितंबर 1972
(C) 1 जनवरी, 1973
(D) 3 नवंबर, 2000

2. भारत में बीमा क्षेत्र की शुरुआत कब हुई थी?

(A) वर्ष 1907 में
(B) वर्ष 1850 में
(C) वर्ष 1973 में
(D) वर्ष 1972 में

3. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कब शुरू हुआ?

(A) 15 सितंबर, 2004
(B) 12 अप्रैल, 2005
(C) 5 नवंबर, 2005
(D) 15 दिसंबर, 2010

4. राष्ट्रीय आयुष मिशन की शुरुआत कब हुई?

(A) 25 अक्टूबर, 2014
(B) 15 सितंबर, 2014
(C) 5 नवंबर, 2015
(D) 15 दिसंबर, 2015

5. प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना का उद्देश्य क्या है?

(A) जनता को जेनेरिक मेडिसिन के बारे में जागरूक करना
(B) जेनेरिक मेडिसिनों के लिए मांग का सृजन करना
(C) जेनेरिक औषधियाँ नागरिकों को उपलब्ध कराना
(D) उपयुक्त सभी

6. भारत में विदेश व्यापार नीति की घोषणा किसके द्वारा की जाती है?

(A) विदेश मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय

7. विदेश व्यापार नीति 2015-20 की घोषणा कब हुई?

(A) 9 जनवरी, 2014
(B) 1 जनवरी, 2015
(C) 1 अप्रैल, 2015
(D) 15 अप्रैल, 2015

8. राष्ट्रीय युवा नीति 2014 कब लागू हुई?

(A) 9 दिसंबर, 2013
(B) 1 जनवरी, 2014
(C) 9 जनवरी, 2014
(D) 1 अप्रैल, 2014

9. सहकारी बैंक (Cooperative Bank) क्या है?

(A) वाणिज्यिक बैंकों पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम द्वारा बनाई बैंक
(B) केंद्र शासित बैंक
(C) सहकारी समितियों के अधिनियमों द्वारा बनाई बैंक
(D) प्राइवेट बैंक

10. देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत हैं?

(A) 46 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(B) 52 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) 65 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

11. नोट छापने की मशीन कहाँ-कहाँ है?

(A) नई दिल्ली और नोएड़ा
(B) नई दिल्ली, नोएड़ा और जयपुर
(C) नई दिल्ली, नोएड़ा, जयपुर और मुबंई
(D) देवास, नासिक, सालबोनी और मैसूर

12. सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस कहाँ है?

(B) दिल्ली
(A) नासिक
(C) हैदराबाद
(D) पटियाला

13. इंडिया सिक्योरिटी प्रेस कहां स्थित है?

(B) दिल्ली
(A) नासिक
(C) हैदराबाद
(D) पटियाला

14. TRIFED फुल फॉर्म इन हिंदी

(B) भारतीय जातीय सहकारी विपणन विकास संघ
(A) भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ
(C) भारतीय जनजातीय सहकारी विकास बैंक
(D) जनजातीय भारतीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ

15. राष्ट्रीय निवेश कोष का गठन कब किया गया?

(B) वर्ष 2007
(A) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2008
(D) वर्ष 2010