आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. डिजिलॉकर (DigiLocker) क्या है?

(A) यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला का एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है।
(B) यह आपके ई-दस्तावेजों तक आपकी पहुँच को संभव बनाता है, चाहे भौतिक रूप से आपकी उपस्थिति कहीं भी हो।
(C) a और b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

2. लाई-फाई (Li-Fi) क्या है?

(A) यह उच्च गति डेटा संचरण के लिए प्रकाश को माध्यम के रूप में प्रयुक्त काम करता है।
(B) यह एक बेतार प्रौद्योगिकी है और WiFi’ से कई गुना तीव्रतर है।
(C) a और b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

3. राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) नीतीश कुमार
(D) रामनाथ कोविंद

4. राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण का गठन कब किया गया?

(A) 20 फरवरी, 2009
(B) 30 फरवरी, 2009
(C) 20 फरवरी, 2000
(D) 02 फरवरी, 2015

5. मिशन इंद्रधनुष अभियान क्या है?

(A) बच्चों और गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण
(B) पूरे देश में स्मार्ट सिटी का निर्माण
(C) बाहरी अंतरिक्ष में पृथ्वी-सदृश ग्रहों के लिए भारत की स्वयं की खोज
(D) नई शिक्षा नीति

6. हरित भारत मिशन क्या है?

(A) पर्यावरणीय लाभों एवं लागतों को केंद्र एवं राज्य के बजट में सम्मिलित करते हुए तद्द्वारा ‘हरित लेखाकरण’ (Green Accounting) को अमल में लाना।
(B) कृषि उत्पाद के संवर्द्धन हेतु द्वितीय हरित क्रांति आरंभ करना, जिससे भविष्य में सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो।
(C) वन आच्छादन की पुनर्घाप्ति और संवर्द्धन करना तथा अनुकूलन (Adaptation) एवं न्यूनीकरण (Mitigation) के संयुक्त उपायों से जलवायु परिवर्तन का प्रत्युत्तर देना।
(D) इनमें से कोई नहीं

7. प्रोजेक्ट लून (Project Loon) क्या है?

(A) अपशिष्ट-प्रबंधन प्रौद्योगिकी से
(B) बेतार-संचार प्रौद्योगिकी से
(C) सौर ऊर्जा उत्पादन प्रौद्योगिकी से
(D) जल-संरक्षण प्रौद्योगिकी से

8. नेट मीटरिंग (Net Metering) क्या है?

(A) परिवारों/उपभोक्ताओं द्वारा सौर ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग
(B) घरों के रसोईघरों में पाइप्ड नैचुरल गैस का उपयोग नाममा
(C) मोटरगाड़ियों में CNG किट लगवाना
(D) शहरी घरों में पानी के मीटर लगवाना

9. व्यापार सुगमता सूचकांक कौन जारी करता है?

(A) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD)
(B) विश्व आर्थिक मंच
(C) विश्व बैंक
(D) विश्व व्यापार संगठन (WTO)

10. भारतीय अर्थव्यवस्था का मेरुदंड कौन सा क्षेत्र हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सेवा-क्षेत्र
(B) वित्तीय क्षेत्र
(C) पर्यटन क्षेत्र
(D) कृषि क्षेत्र

11. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत कब हुई?

(A) 1 अगस्त 2017
(B) 31 मार्च 2018
(C) 4 मई 2017
(D) 1 मार्च 2020

12. भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी की गई?

(A) अगस्त 1990
(B) अप्रैल 1991
(C) अप्रैल 2002
(D) सितंबर 1993

13. FTII सोसायटी के अध्यक्ष कौन है?

(A) रमेश चंद मीणा
(B) आर एस शर्मा
(C) शेखर कपूर
(D) पी.जे. कुरियन

14. ट्राई (TRAI) के अध्यक्ष कौन है?

(A) रमेश चंद मीणा
(B) आर एस शर्मा
(C) पीडी वघेला
(D) पी.जे. कुरियन

15. भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है?

(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुंबई
(D) जयपुर