आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत कब हुई?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) 1 अगस्त 2015
(B) 1 नवंबर 2015
(C) 1 जुलाई 2015
(D) 1 मार्च 2015

2. वैश्विक भूख सूचकांक 2020 में भारत का स्थान

(A) 41वां स्थान
(B) 94वां स्थान
(C) 52वां स्थान
(D) 99वां स्थान

3. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन है?

(A) संजय कपूर
(B) अनंतनाथ
(C) सीमा मुस्तफा
(D) शेखर गुप्ता

4. वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद क्या है?

(A) यह नीति (NITI) आयोग का एक अंग है।
(B) संघ का वित्त मंत्री इसका प्रमुख होता है।
(C) यह अर्थव्यवस्था के समष्टि सविवेक (मैक्रो-प्रूडेंशियल) पर्यवेक्षण का अनुवीक्षण (मॉनिटरिंग) करता है।
(D) B और C दोनों

5. ग्रीनहाउस गैस प्रोटोकॉल (GHGP) क्या है?

(A) यह सरकार एवं व्यवसाय को नेतृत्व देने वाले व्यक्तियों के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को समझने, परिमाण निर्धारित करने एवं प्रबंध्रन हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय लेखाकरण साधन है।
(B) यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और पारितंत्र-अनुकूली प्रौद्योगिकियों को अपनाने हेतु विकासशील देशों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने की संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है।
(C) यह वर्ष 2022 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को एक विनिर्दिष्ट स्तर तक कम करने हेतु संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा अनुसमर्थित एक अंत:सरकारी समझौता है।
(D) यह विश्व बैंक द्वारा पोषित बहुपक्षीय REDD+ पहलों में से एक है।

6. REDD+ कार्यक्रम क्या है?

(A) जैव-विविधता का संरक्षण करने में
(B) वन्य पारिस्थितिकी की समुत्थानशीलता में
(C) गराबी कम करने में
(D) उपयुक्त सभी

7. डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स क्या है?

(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक प्रभाग
(B) एक गैर-सरकारी अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
(C) यूरोपीय संघ द्वारा प्रायोजित एक अंतसरकारी एजेंसी जित
(D) संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी

8. उन्नत भारत अभियान योजना क्या है?

(A) स्वैच्छिक संगठनों और सरकारी शिक्षा तंत्र तथा स्थानीय समुदायों के बीच सहयोग का प्रोन्नयन कर 100% साक्षरता प्राप्त करना।
(B) उच्च शिक्षा संस्थाओं को स्थानीय समुदायों से जोड़ना जिससे समुचित प्रौद्योगिकी के माध्यम से विकास की चुनौतियों का सामना किया जा सके।
(C) भारत को वैज्ञानिक और प्रौद्योगिक शक्ति बनाने के लिए भारत की वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थाओं को सशक्त करना।
(D) ग्रामीण और नगरीय निर्धन व्यक्तियों के स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के लिए विशेष निधियों का विनिधान कर मान व पूँजी विकसित करना और उनके लिए कौशल विकास कार्यक्रम तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण आयोजित करना।

9. मौद्रिक नीति समिति के कार्य क्या है?

(A) यह आरबीआई की मानक (बेंचमार्क) ब्याज दरों का निर्धारण करती है।
(B) यह एक 12-सदस्यीय निकाय है जिसमें आरबीआई का गवर्नर शामिल है तथा प्रत्येक वर्ष इसका पुनर्गठन किया जाता है।
(C) यह केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कार्य करती है।
(D) इनमें से कोई नहीं

10. राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार नीति क्या है?

(A) यह दोहा विकास एजेंडा और ट्रिप्स समझौते के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराता है।
(B) औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग भारत में बौद्धिक संपदा अधिकारों के विनियमन के लिए, केंद्रक अभिकरण (नोडल एजेंसी)
(C) 1 और 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

11. पूर्व अधिगम की मान्यता स्कीम क्या है?

(A) निर्माण कार्य में लगे कर्मकारों के पारंपरिक मार्गों में अर्जित कौशल का प्रमाणन
(B) दूरस्थ अधिगम कार्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालयों में व्यक्तियों को पंजीकृत करना
(C) सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ उपक्रमों में ग्रामीण और नगरीय निर्धन लोगों के लिए कुछ या कुशल कार्य आरक्षित करना
(D) राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम के अधीन प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अर्जित कौशल का प्रमाण जाता

12. राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) क्या है?

(A) केवल भारतीय नागरिक निवासी
(B) केवल 21 से 55 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति
(C) राज्य सरकारों के सभी कर्मचारी, जो संबंधित राज्य सरकारों द्वारा अधिसूचना किए जाने की तारीख के पश्चात सेवा में आए हैं
(D) सशस्त्र बलों समेत केन्द्र सरकार के सभी कर्मचारी, जो 1 अप्रैल, 2004 को या उसके बाद सेवाओं में आए हैं

13. न्यू डेवलपमेंट बैंक क्या है?

(A) वित्तीय और विकास सहयोग को बढ़ावा
(B) ब्रिक्स बैंक का नया नाम
(C) 100 अरब डॉलर पूँजी के साथ स्थापना
(D) उपयुक्त सभी

14. खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य देश कितने है?

(A) 5 देश
(B) 6 देश
(C) 8 देश
(D) 10 देश

15. वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट कौन जारी करता है?

(A) यूरोपीय केंद्रीय बैंक
(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक
(D) आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन