आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू हुई?

(A) वर्ष 1998 में
(B) वर्ष 1999 में
(C) वर्ष 2000 में
(D) वर्ष 2005 में

2. रिजर्व ट्रांस (Reserve Tranche) निर्दिष्ट करता है?

(A) विश्व बैंक की ऋण व्यवस्था
(B) केंद्रीय बैंक की किसी एक क्रिया को
(C) WTO द्वारा इसके सदस्यों को प्रदत्त एक साख प्रणाली को
(D) IMF द्वारा इसके सदस्यों को प्रदत्त एक साख प्रणाली को

3. भारत का सबसे बड़ा सोलर प्लांट कहां है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब

4. भविष्य बचत खाता सेवा किस बैंक ने शुरू की है?

(A) एचडीएफसी बैंक
(B) फिनो पेमेंट बैंक
(C) आईडीबीआई बैंक
(D) बैंक ऑफ बड़ौदा

5. भारत का पहला ‘ईट राइट स्टेशन’ किसे प्रमाणित किया गया?

(A) इलाहाबाद
(B) मुंबई सेंट्रल
(C) जयपुर
(D) जबलपुर

6. ‘पोषित परिवार सुपोषित प्रदेश’ अभियान किस राज्य ने शुरू किया है?

(A) उत्तराखंड
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार

7. वैश्विक रिश्वत जोखिम सूचकांक 2020 में भारत का स्थान

(A) 63वां स्थान
(B) 77वां स्थान
(C) 52वां स्थान
(D) 78वां स्थान

8. राजस्थान में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

(A) 1953 में
(B) 1935 में
(C) 1963 में
(D) 1936 में

9. चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स किस जिले में स्थित है?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

(A) कोटा
(B) सीकर
(C) सवाई माधोपुर
(D) जैसलमेर

10. किस शहर को राजस्थान का औद्योगिक शहर कहते हैं?
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) भीलवाड़ा
(D) चितौड़

11. समन्वित बाल विकास परियोजना कब शुरू हुई थी?
Question Asked : UPPSC Pre Exam 2020

(A) 2 अक्टूबर 1975
(B) 9 अगस्त 1975
(C) 22 अक्टूबर 1976
(D) 19 अगस्त 1977

12. विश्व में प्रथम रेल कब चली थी?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) वर्ष 1823
(B) वर्ष 1825
(C) वर्ष 1848
(D) वर्ष 1861

13. टिक्की मौसी (Tikki Mausi) क्या है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) विशेष रूप से पैक की गई एक खाद्य वस्तु
(B) एक शुभंकर
(C) एक स्कीम का नाम
(D) स्वास्थ्य सेवा देने वालों को दिया गया एक नाम

14. गरीबी हटाओ नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) चौथी पंचवर्षीय योजना
(B) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(C) छठी पंचवर्षीय योजना
(D) सातवीं पंचवर्षीय योजना

15. पंचवर्षीय योजना पहली बार कहां शुरू की गई थी?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) चीन
(B) पूर्व सोवियत संघ
(C) भारत
(D) भूटान