अर्थशास्त्र

अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर – अर्थशास्त्र सामाजिक विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अन्तर्गत वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण, विनिमय और उपभोग का अध्ययन किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अर्थशास्त्र एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण, विनिमय और उपभोग का अध्ययन पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. अर्थशास्त्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था?

(A) रैगनर फ्रिश
(C) रॉबर्ट बी. विल्सन
(D) अभिजीत बनर्जी
(B) A और B दोनों को

2. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार 2020 किसे दिया गया?

(A) पॉल आर. मिलग्रोम
(C) रॉबर्ट बी. विल्सन
(D) अभिजीत बनर्जी
(B) A और B दोनों को

3. एजेंडा 21 में कितने समझौते हैं?

(A) खनिज संपन्न जिलों में खनिज-खोज संबं​धी क्रियाकलापों को प्रोत्साहित करना।
(B) खनिज-कार्य से प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करना।
(C) राज्य सरकारों को खनिज-खोज के लिए लाइसेंस निर्गत करने के लिए अधिकृत करना।
(D) इनमें से कोई नहीं

4. जिला खनिज प्रतिष्ठान क्या है?

(A) खनिज संपन्न जिलों में खनिज-खोज संबं​धी क्रियाकलापों को प्रोत्साहित करना।
(B) खनिज-कार्य से प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करना।
(C) राज्य सरकारों को खनिज-खोज के लिए लाइसेंस निर्गत करने के लिए अधिकृत करना।
(D) इनमें से कोई नहीं

5. आधार क्षरण एवं लाभ स्थानांतरण क्या है?

(A) संसाधन संपन्न किंतु पिछड़े क्षेत्रों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा खनन कार्य
(B) बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किए जाने वाले कर-अपवंचन पर प्रतिबंध लगाना
(C) बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किसी राष्ट्र के आनुवंशिक संसाधनों का दोहन
(D) विकास परियोजनाओं की योजना एवं कार्यान्वयन में पर्यावरणीय लागतों के विचारों का अभाव

6. बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है?

(A) ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करना
(B) युवा नव-प्रयासी (स्टार्ट-अप) उद्यमियों को वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराना
(C) किशोरियों की शिक्षा एवं उनके स्वास्थ्य का संवर्द्धन करना
(D) नागरिकों को वहन करने योग्य एवं गुणवत्ता वाली शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराना

7. भारत के उप-चुनाव आयुक्त कौन है?

(A) सुशील चंद्रा
(B) राजीव कुमार
(C) सुनील अरोड़ा
(D) a और b दोनों

8. SBI के प्रबंध निदेशक कौन है?

(A) दिनेश कुमार खरे
(B) सी.एस. शेट्टी
(C) अर्जित बसु और अश्विनी भाटिया
(D) उपयुक्त सभी

9. भारतीय नोट पर कितनी भाषाएं होती हैं?

(A) 10 भाषाएं
(B) 15 भाषाएं
(C) 17 भाषाएं
(D) 22 भाषाएं

10. लाभों के अभिनव सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?

(A) जे.ए. शुम्पीटर
(B) पी.ए. सैमुएल्सन
(C) एल्फ्रेड मार्शल
(D) डेविड रिकॉडों

11. वस्तु या उत्पाद विभेद किस बाजार में पाया जाता है?

(A) पूर्ण प्रतियोगी बाजार
(B) एकाधिकार बाजार
(C) अपूर्ण प्रतियोगी बाजार
(D) कोई भी विकल्प सही नहीं है

12. उपभोक्ता की तुलना किसके अधीन राजा से की जाती है?

(A) समाजवाद
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(C) साम्यवाद
(D) पूंजीवाद

13. मताधिकार (फ्रैंचाइजिंग) का क्या अर्थ है?

(A) जिसमें किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता
(B) लाइसेंस प्राप्त करने का एक रूप
(C) बिना लाइसेंस के कोई व्यापार प्रचालन करना
(D) कम नियंत्रण के साथ प्रचालन करना

14. बाजार में श्रमिकों की पूर्ति किस पर निर्भर करती है?

(A) जनसंख्या में श्रमिक बल के अनुपात पर
(B) प्रत्येक व्यक्ति द्वारा लगाए गए श्रम घण्टों की संख्या पर
(C) जनसंख्या के आकार पर
(D) उपर्युक्त सभी

15. किसी वस्तु की कीमत किसके बराबर होती है?

(A) औसत आय
(B) कुल लागत
(C) औसत लागत
(D) कुल आय