करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) जनवरी के तीसरे सोमवार
(B) मार्च के तीसरे शुक्रवार
(C) अगस्त के तीसरे मंगलवार
(D) मई के तीसरे गुरुवार

2. टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय फास्ट बॉलर कौन बने है?

(A) जसप्रीत बुमराह
(B) सूर्यकुमार यादव
(C) अर्जुन तेंदुलकर
(D) रमनदीप सिंह

3. ब्राजील डेफ ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने कितने पदक जीते?

(A) 20
(B) 17
(C) 25
(D) 30

4. विश्व एड्स वैक्सीन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 19 नवंबर
(D) 18 मई

5. विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2022 की थीम क्या है?

(A) अपने रक्तचाप को सटीक पहचानें
(B) अपने रक्तचाप को नियंत्रित करें
(C) अपने BP को जानें
(D) अपने रक्तचाप को सटीक रूप से मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जीवित रहें।

6. विश्व उच्च रक्तचाप दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 जनवरी
(B) 17 मई
(C) 15 मार्च
(D) 13 अप्रैल

7. अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 की थीम क्या है?

(A) संग्रहालय की शक्ति
(B) संग्रहालयों का भविष्य: पुनर्प्राप्त करें और पुन:कल्पना करें
(C) समानता: विविधता और समावेश
(D) धारणीय सोसायटी के लिए संग्रहालय

8. भारत में 5जी कब लांच होगा | 5G Launch In India
9. रेडान जियो स्टेशन की स्थापना किस संस्था ने की है?

(A) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(B) नासा
(C) भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर
(D) परमाणु ऊर्जा विभाग

10. कंचनजंगा को दो सप्ताह में दूसरी बार किस महिला ने फतह किया?

(A) लक्पा शेरपा
(B) बलजीत कौर
(C) बछेंद्री पाल
(D) जुंको ताबेई

11. एयर इंडिया के नये CEO और MD कौन बने है?

(A) रतन टाटा
(B) कैंपबेल विल्सन
(C) एल्कर आइसी
(D) एन चंद्रशेखरन

12. भारत के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त कौन बने है?

(A) सुशील चंद्रा
(B) राजीव कुमार
(C) अशोक लवासा
(D) सुनील अरोड़ा

13. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कौन है 2022

(A) मुकुल गोयल
(B) बिश्वजीत महापात्रा
(C) प्रशांत कुमार
(D) अरुण कुमार

14. जीवला (Jivhala) ऋण योजना किससे संबंधित है?

(A) किसानों के लिए
(B) लघु उद्योगों के लिए
(C) बेरोजगारों के लिए
(D) कैदियों के लिये

15. भारत का पहला ग्रीनफील्ड ग्रेन आधारित इथेनॉल संयंत्र किस राज्य में शुरू हुआ?

(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक