करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) ज़ैद राद अल हुसैन
(B) एंटोनियो गुटेरेश
(C) मिशेल बैशलेट
(D) बुतरस घाली

2. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष कौन है?

(A) ज़ैद राद अल हुसैन
(B) एंटोनियो गुटेरेश
(C) मिशेल बैशलेट
(D) बुतरस घाली

3. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष कौन हैँ?

(A) लललिता कुमारमंगलम
(B) विमला बाथम
(C) रेखा शर्मा
(D) जयंती पटनायक

4. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन है?

(A) मोहसिन रजा
(B) एम.आर. मसान
(C) रिजवान अहमद
(D) न्यायमूर्ति एम.एच. बेग

5. 18वें एशियाई खेलों का आयोजन कहां हुआ?

(A) टोक्यो, जापान
(B) जकार्ता, इंडोनेशिया
(C) नई दिल्ली, भारत
(D) हांगझोऊ, चीन

6. एशियाई खेल 2022 कहाँ होंगे?

(A) टोक्यो, जापान
(B) जकार्ता, इंडोनेशिया
(C) नई दिल्ली, भारत
(D) हांगझोऊ, चीन

7. एशियाई खेल 2018 का शुभंकर क्या है?

(A) पोकेमॉन ,निंजा हथोडी और हैली किटी
(B) भिन भिन, अतंग और इक्का
(C) विनिसियस
(D) इंचियोन

8. ‘माटी’ त्योहार किस संभाग की जनजातियाँ मनाते हैं?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) बस्तर संभाग
(B) सरगुजा संभाग
(C) बिलासुपर संभाग
(D) रायपुर संभाग

9. छत्तीसगढ़ कौशल विकास योजना किस वर्ष से लागू है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) वर्ष 2013
(B) वर्ष 2014
(C) वर्ष 2015
(D) वर्ष 2016

10. देश का पहला योग आयोग किस राज्य में स्थापित किया गया है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) उत्तराखण्ड
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) गुजरात

11. सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) भारत-पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान-पाकिस्तान
(C) चीन-भारत
(D) भारत-बांग्लादेश

12. भारत में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग का जनक किन्हें कहा जाता है?

(A) होमी जहाँगीर भाभा
(B) प्रेम चंद पाण्डेय
(C) डॉक्टर लालजी सिंह
(D) ए पी जे अब्दुल कलाम

13. उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) विशेष गुप्ता
(B) जय प्रकाश सागर
(C) जरीना उस्मानी
(D) जयंती पटनायक

14. उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष कौन है?

(A) डेजी ठाकुर
(B) विमला बाथम
(C) जरीना उस्मानी
(D) जयंती पटनायक

15. विश्व एथलेटिक्स में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला कौन है?

(A) दीपा कर्माकर
(B) कृष्णा पूनिया
(C) हिमा दास
(D) अंजू बी जॉर्ज