करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. भ्रष्टाचार रोकने के लिए ‘ACB 14400’ ऐप किस राज्य ने लॉन्च किया है?

(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पंजाब
(D) राजस्थान

2. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक कौन है 2022

(A) सुजॉय लाल थाओसेन
(B) जुल्फिकार हसन
(C) विशाल अग्निहोत्री
(D) प्रकाश मल्होत्रा

3. सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक कौन है?

(A) के.के. शर्मा
(B) रजनी कांत मिश्र
(C) डॉ सुजॉय लाल थाओसेन
(D) दीपक चौहान

4. भारतीय डाक विभाग ने पहली बार ड्रोन से किस राज्य में डाक पहुंचाई?

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) दिल्ली
(D) राजस्थान

5. बैड बैंक (Bad Bank) के एमडी और सीईओ कौन है?

(A) पद्मकुमार माधवन नायर
(B) नटराजन सुंदर
(C) पीयूष गोयल
(D) निर्मला सीतारमण

6. विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022 की थीम/विषय क्या है?

(A) तंबाकू और हृदय रोग
(B) पर्यावरण की रक्षा करें
(C) छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध
(D) युवाओं को तंबाकू के सेवन से रोकना

7. प्राचीन बंदर की नई प्रजाति सेला मकाक किस राज्य में पाई गई है?

(A) पंजाब
(B) कर्नाटक
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) असम

8. अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2022 विजेता कौन बनी है?

(A) प्रतिभा राय
(B) गीतांजलि श्री
(C) उषा प्रियंवदा
(D) नंदिनी साहू

9. भारत का पहला हाइब्रिड बिजली संयंत्र कहां शुरू हुआ है?

(A) उदयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) जैसलमैर
(D) जयपुर

10. भारत का सबसे बड़ा ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन किसने किया?

(A) रामनाथ कोबिंद
(B) पीयूष गोयल
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) निर्मला सीतारमण

11. भारतीय सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट कौन बनी है?

(A) अवनि चतुर्वेदी
(B) ज्योति शर्मा
(C) अभिलाषा बराक
(D) दिव्या अजित

12. भारतीय सेना में पहली महिला आर्मी कॉर्प्स अधिकारी कौन बनी है?

(A) फ्लाइंग ऑफिसर अवनि चतुर्वेदी
(B) कैप्टन अभिलाषा बराक
(C) ले. कर्नल ज्योति शर्मा
(D) दिव्या अजित कुमार

13. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को दूसरी बार ‘लंदन बरो ऑफ साउथवार्क’ के मेयर चुना गया?

(A) रतन टाटा
(B) सुनील चोपड़ा
(C) गौतम अडानी
(D) मुकेश अंबानी

14. अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया जाता है? International Tea Day

(A) 18 जुलाई
(B) 21 मई
(C) 10 अगस्त
(D) 30 नवंबर

15. अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 20 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 10 अगस्त
(D) 22 मई