करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के CEO कौन है?

(A) आशीष बहुगुणा
(B) के एस शर्मा
(C) पवन कुमार अग्रवाल
(D) निधि तिवारी

2. तमिलनाडु में खुली जेल का निर्माण कहां किया जा रहा है?

(A) तंजावुर
(B) चेन्नई
(C) वेल्लोर
(D) कृष्णागिरी

3. भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौनसा है 2018 स्वच्छता सर्वेक्षण अनुसार?

(A) इंदौर
(B) विजयवाड़ा
(C) गाजियाबाद
(D) भोपाल

4. भारत अमीर देशों में कौन से स्थान पर है?

(A) 5वां
(B) 6वां
(C) 7वां
(D) 8वां

5. बारबाडोस की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन है?

(A) सोनिया ब्राऊन
(B) मिया मोटले
(C) मार्शा कैडले
(D) इनमें से कोई नहीं

6. नाटो में शामिल होने वाला पहला लैटिन अमेरिकी राष्ट्र कौन सा है?

(A) अर्जेटीना
(B) ब्राजील
(C) पेरू
(D) कोलंबिया

7. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) दीपक कुमार
(B) संजय मिश्रा
(C) राघव चंन्द्र
(D) युधवीर सिंह मलिक

8. संतोष ट्रॉफी 2018 के विजेता कौन है?

(A) सर्विस
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) हैदराबाद

9. भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) देवेंन्द्र सिंह
(B) अजय सिंघानिया
(C) हेमंत बिस्वा शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

10. भारतीय पत्रकार संघ (IJU) के अध्यक्ष कौन है?

(A) अमर देवुलपल्ली
(B) सबीना इंदरजीत
(C) एस एन सिन्हा
(D) के श्रीनिवास रेड्डी

11. भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी के वर्तमान अध्यक्ष 2020

(A) मुकेश खन्ना
(B) श्रीमती स्वाति पांडे
(C) अमोल गुप्ते
(D) पद रिक्त है।

12. भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी के अध्यक्ष कौन है?

(A) मुकेश खन्ना
(B) श्रीमती स्वाति पांडे
(C) अमोल गुप्ते
(D) पद रिक्त है।

13. न्यूयॉर्क पुलिस में शामिल पहली पगड़ीधारी महिला कौन है?

(A) गुरसोच कौर
(B) विमला बाथम
(C) रेखा शर्मा
(D) जयंती पटनायक

14. भारत में पहले युवा और विश्व के दूसरे सबसे युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बना है?

(A) श्रीधर कामते
(B) आर. प्रागनानंदा
(C) मोहित कुंठले
(D) अर्जुन ठाकुर

15. आरबीआई की पहली महिला सीएफओ कौन बनी है?

(A) सुधा बालाकृष्णन
(B) विमला बाथम
(C) रेखा शर्मा
(D) जयंती पटनायक