करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. नाटो (NATO) का पूरा नाम क्या है?

(A) North Allied Treaty Organisation
(B) North Atlantic Treaty Office
(C) North Atlantic Treaty Organisation
(D) North Asia Treaty Organisation

2. आसियान (ASEAN) का पूरा नाम क्या है?

(A) Association of Southeast Asia Nations
(B) Association of Southeast Asian Nations
(C) Association of South Eastern Asian Nations
(D) Association of South Eastern Asia Nations

3. संयुक्त राष्ट्र संघ के 9वां महासचिव कौन है?

(A) बान की मून
(B) एंटोनियो गुटेरेश
(C) कोफ़ी अन्नान
(D) बुतरस घाली

4. सेल (SAIL) के नये चेयरमैन कौन है?

(A) पी.के. सिंह
(B) रजनी कांत मिश्र
(C) एस.एस. देसवाल
(D) अनिल कुमार चौधरी

5. परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ॰ शेखर बासु
(B) कमलेश नीलकंठ व्यास
(C) अनुराग सिन्हा
(D) रतन कुमार सिन्हा

6. ओपेक (OPEC) के कितने सदस्य देश हैं?

(A) 5 सदस्य देश
(B) 10 सदस्य देश
(C) 14 सदस्य देश
(D) 15 सदस्य देश

7. आसियान (ASEAN) के सदस्य देशों के नाम क्या है?

(A) 5 सदस्य देश
(B) 10 सदस्य देश
(C) 15 सदस्य देश
(D) 20 सदस्य देश

8. ब्रिक्स (BRICS) के कितने सदस्य देश हैं?

(A) 4 सदस्य देश
(B) 5 सदस्य देश
(C) 10 सदस्य देश
(D) 12 सदस्य देश

9. एम्फी (Amfi) के चेयरमैन कौन है?

(A) चंदा कोचर
(B) ए. बालासुब्रमण्यम
(C) गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
(D) निमेश शाह

10. सिंडिकेट बैंक के एमडी व सीईओ कौन है?

(A) मृत्युंजय महापात्र
(B) अजय दास
(C) जयंत मेमन मैथ्यू
(D) अजय विपन नानावती

11. सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष कौन है?

(A) अजय सेन
(B) अजय दास
(C) जयंत मेमन मैथ्यू
(D) अजय विपन नानावती

12. अमेरिका में भारत के राजदूत कौन है?

(A) अरुण कुमार सिंह
(B) हर्षवर्धन श्रृंगला
(C) विक्रम मिश्री
(D) नवतेज सरना

13. भारत का पहला ऊर्जा विनियमन केंद्र किस संस्था ने स्थापित किया?

(A) IIT दिल्ली
(B) IIT मुम्बई
(C) IIT कानपुर
(D) IIT इंदौर

14. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक कौन है?

(A) डॉ. बलराम भार्गव
(B) डॉ. मयंक अग्रवाल
(C) डॉ. नरेश त्रेहन
(D) इसमें से कोई नहीं

15. सरकारी नौकरियों में आरक्षण किस देश ने खत्म कर दिया है?

(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) भारत