करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. क्योटो प्रोटोकॉल किससे संबंधित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) व्यापार
(B) जलवायु परिवर्तन
(C) सुरक्षा
(D) प्रत्यर्पण

2. केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष कौन है?

(A) पहलाज निहलानी
(B) प्रसून जोशी
(C) किरण श्रॉफ़
(D) सुधीर भार्गव

3. परमाणु ऊर्जा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 1999

(A) अनिन्दो मजूमदार
(B) डॉ. शेखर बसु
(C) कमलेश नीलकंठ व्यास
(D) डॉ. सुरेश चंद्र

4. आयरन चांसलर के नाम से किसे जाना जाता है?

(A) विलियम-1
(B) मोलटाक
(C) ओटो वोन बिस्मार्क
(D) मितिरनिक

5. दुलारी कन्या योजना (Dulari Kanya Yojana) क्या है?
Question Asked : SSC CGL Exam 2017

(A) शिशु मृत्यु दर को रोकना
(B) एल ई डी बल्ब उपलब्ध कराना
(C) एल पी जी गैस कनेक्शन प्रदान करना
(D) बच्चों को मु्फ्त​ शिक्षा देना

6. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है?
Question Asked : SSC CGL Exam 2017

(A) बिजली उपलब्ध कराना
(B) एल ई डी बल्ब उपलब्ध कराना
(C) एल पी जी गैस कनेक्शन प्रदान करना
(D) गांवों में सड़कें बनाना

7. दलाई लामा (Dalai Lama) कहां रहते है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) नई दिल्ली

8. दलाई लामा को नोबेल पुरस्कार कब मिला?

(A) वर्ष 1985
(B) वर्ष 1988
(C) वर्ष 1989
(D) वर्ष 1990

9. दलाई लामा (Dalai Lama) भारत कब आए?

(A) 13 मार्च 1951
(B) 23 मार्च 1951
(C) 31 मार्च 1951
(D) 31 अप्रैल 1951

10. राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है?

(A) कदम्ब
(B) चेर
(C) चोल
(D) पाण्ड्य

11. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

(A) फैजाबाद में
(B) मथुरा में
(C) बरेली में
(D) झांसी में

12. भारत के वर्तमान लोकपाल कौन है?

(A) अन्ना हजारे
(B) रंजन गोगोई
(C) पिनाकी चंद्र घोष
(D) दीपक मिश्रा

13. ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) एस. राधाकृष्णन
(B) मुल्कराज आनन्द
(C) अरविन्द घोष
(D) स्वामी विवेकानन्द

14. यूनेस्को (UNESCO) की कार्य भाषाएं हैं?

(A) केवल फ्रेंच
(B) केवल अंग्रेजी
(C) अंग्रेजी और फ्रेंच
(D) अंग्रेजी, फ्रेंच और रूसी

15. पंचशील की मुख्य विशेषता क्या है?

(A) निर्गुटता (Non-Alignment)
(B) आर्थिक सहयोग एवं विकास
(C) सांस्कृतिक सम्बन्धों का विकास
(D) देशों के मध्य मित्रता और शांतिपूर्ण अस्तित्व