करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. फीफा परिषद में चुने जाने वाले पहले भारतीय सदस्य कौन है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) सुब्रत दत्ता
(B) प्रफुल्ल पटेल
(C) ​सचिन तेंदुलकर
(D) शरद पवार

2. फ़ॉकलैंड द्वीप समूह विवाद किस देशों के बीच है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) मैक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) उरुग्वे और अर्जेंटीना
(C) यूनाइटेड किंगडम और अर्जेंटीना
(D) उरुग्वे और पराग्वे

3. ऑपरेशन फ्लड की शुरुआत कब हुई?

(A) वर्ष 1969
(B) वर्ष 1970
(C) वर्ष 1971
(D) वर्ष 1972

4. ऑपरेशन फ्लड के जनक कौन है?

(A) एम.एस. स्वामीनाथन
(B) वर्गीज कुरियन
(C) उमा कपिला
(D) अमर्त्य सेन

5. ऑपरेशन फ्लड किससे सम्बंधित है?

(A) जल संरक्षण
(B) दुग्ध उत्पादन
(C) बाढ़ बचाव
(D) अपराध निवारण

6. राजस्थान वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) डॉ. ज्योति किरण
(B) के.के. गोयल
(C) हीरालाल देवपुरा
(D) डॉ. बीडी कल्ला

7. राजस्थान के वर्तमान वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) एन. के. सिंह
(B) डॉ. ज्योति किरण
(C) डॉ. बीडी कल्ला
(D) मानिकचंद सुराणा

8. क्या वित्त आयोग संवैधानिक निकाय है?

(A) असंवैधानिक निकाय
(B) संवैधानिक निकाय
(C) अर्द्ध सरकारी निकाय
(D) प्राइवेट निकाय

9. वित्त आयोग कैसी संस्था है?

(A) सरकारी
(B) अर्द्ध न्यायायिक निकाय
(C) अर्द्ध सरकारी
(D) प्राइवेट

10. वित्त आयोग का गठन कब हुआ था?

(A) 2 नवंबर 1951
(B) 22 नवंबर 1951
(C) 22 नवंबर 1952
(D) 22 दिसम्बर 1951

11. वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) एन. के. सिंह
(B) के. सी. नियोगी
(C) के संथानाम
(D) एके चंद्रा

12. वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ वाई वी रेड्डी
(B) एन. के. सिंह
(C) डॉ विजय एल केलकर
(D) डॉ सी रंगराजन

13. किस राज्य ने देश में पहली बार एकल आपातकालीन नंबर 112 जारी किया?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) तेलंगाना
(D) सिक्किम

14. गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2018 विजेता कौन है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) डोनबास
(B) ईमायू
(C) व्हेन द ट्रीज फॉल
(D) आगा

15. ‘281 एंड बियॉन्ड’ किसकी आत्मकथा है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) युवराज सिंह
(B) वीवीएस लक्ष्मण
(C) ​सचिन तेंदुलकर
(D) हरभजन सिंह