करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाला भारतीय फुटबॉलर कौन है?

(A) अनिरुद्ध थापा
(B) सुनील छेत्री
(C) अभिषेक यादव
(D) रॉबिन सिंह

2. किस राज्य ने एक बाजार-आधारित व्यापार प्रणाली की शुरुआत की है?

(A) बिहार सरकार
(B) पंजाब सरकार
(C) गुजरात सरकार
(D) कर्नाटक सरकार

3. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक कौन है?

(A) राहुल सचदेवा
(B) अखिलेश राय
(C) मृत्युंजय मोहपात्रा
(D) रवि राठौर

4. विश्व पर्यावरण दिवस 2019 की थीम क्या थी?

(A) वायु प्रदूषण
(B) प्ला स्टिक से होने वाले कचरे को समाप्तय करना
(C) एक विश्व, एक पर्यावरण
(D) कृति से लोगों को जोड़ना

5. वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन 2019 कहां आयोजित हुआ?

(A) नीदरलैंड
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) स्पेन

6. जल शक्ति मंत्रालय का गठन कितने मंत्रालयों को मिलाकर किया गया है?

(A) तीन मंत्रालयों
(B) चार मंत्रालयों
(C) पांच मंत्रालयों
(D) दो मंत्रालयों

7. मोदी सरकार में कितनी कैबिनेट कमेटी है?

(A) आठ
(B) दस
(C) पांच
(D) चार

8. इटली के सबसे ऊँचे सक्रिय ज्वालामुखी का क्या नाम है?

(A) माउंट पोम्पिओ
(B) माउंट एटना
(C) माउंट कैलिबर
(D) माउंट रस्टिक

9. किस राज्य में निपाह वायरस के पहले संक्रमित व्यक्ति की पहचान की गई है?

(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) तेलंगाना

10. लोकसभा में कांग्रेस का नेता कौन है?

(A) राहुल गांधी
(B) अधीर रंजन चौधरी
(C) सोनिया गांधी
(D) मल्लिकार्जुन खड़गे

11. राज्यसभा में सदन का नेता कौन है 2020

(A) थावरचंद गहलोत
(B) अरुण जेटली
(C) नरेंद्र मोदी
(D) अमित शाह

12. राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार 2019 किसे दिया गया?

(A) केरल कृषि विश्वविद्यालय
(B) बिहार कृषि विश्वविद्यालय
(C) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. जमनालाल बजाज पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) गांधीवादी विचारों के उन्नयन
(B) सामुदायिक सेवा
(C) सामाजिक विकास
(D) उपयुक्त सभी के लिए

14. बिहारी पुरस्कार 2019 के विजेता कौन है?

(A) मनीषा कुलश्रेष्ठ
(B) कल्याणमल लोढ़ा
(C) अलका सरावगी
(D) ओम थानवी

15. जमनालाल बजाज पुरस्कार 2019 के विजेता कौन है?

(A) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
(B) क्लेबोर्न कार्सन
(C) रुपाल देसाई व राजेंद्र देसाई
(D) धूम सिंह नेगी