करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाली प्रथम भारतीय महिला

(A) मेनिका गांधी
(B) किरन बेदी
(C) मदर टेरेसा
(D) नलिनी सिंह

2. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2019 किसने जीता?

(A) अरुण शौरी
(B) किरन बेदी
(C) रवीश कुमार
(D) अरविंद केजरीवाल

3. चोआ साहिब गुरुद्वारा कहां स्थित है?

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका

4. कितने देशों में बुर्के पर प्रतिबंध लागू है?

(A) 15 देशों में
(B) 18 देशों में
(C) 20 देशों में
(D) 55 देशों में

5. ​भारत का पहला ग्रीन रेलवे स्टेशन कौन सा है?

(A) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
(B) कानपुर रेलवे स्टेशन
(C) उधना रेलवे स्टेशन
(D) आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन

6. GAFA टैक्स पारित करने वाला पहला देश कौन सा है?

(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) जापान

7. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार राशि कितनी है?

(A) 20000 डॉलर
(B) 30000 डॉलर
(C) 35000 डॉलर
(D) 40000 डॉलर

8. तीन तलाक किन किन देशों में बैन है?

(A) 22 देशों में
(B) 23 देशों में
(C) 32 देशों में
(D) सभी अरब देशों में

9. बाघों की संख्या 2020 में कितनी है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) 1411 बाघ
(B) 2517 बाघ
(C) 2967 बाघ
(D) 3967 बाघ

10. सबसे ज्यादा बाघ किस राज्य में पाया जाता है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तराखंड

11. आनंदीबेन पटेल कौन है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल
(B) गुजरात की राज्यपाल
(C) मध्य प्रदेश की राज्यपाल
(D) महाराष्ट्र की राज्यपाल

12. आनंदीबेन पटेल कहां की राज्यपाल है?
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

13. राष्ट्रमंडल मानवाधिकार पहल का मुख्यालय कहाँ है?

(A) शिमला
(B) नई दिल्ली
(C) गुवाहाटी
(D) चेन्नई

14. एमटीएनएल के अध्यक्ष और निदेशक कौन है?

(A) पीके पुरवार
(B) बद्री नारायण शर्मा
(C) सुनील कुमार
(C) सामंत गोयल

15. राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) पंकज देव
(B) प्रदीप सिंह
(C) सामंत गोयल
(D) बद्री नारायण शर्मा