करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की पहली महिला अध्यक्ष कौन है?

(A) बी के थेलमा
(B) चंद्रिमा शाहा
(C) रेणु खन्ना चोपड़ा
(D) अर्चना भट्टाचार्य

2. वर्तमान में कौन सी लोकसभा चल रही है?

(A) 16वीं लोकसभा
(B) 17वीं लोकसभा
(C) 18वीं लोकसभा
(D) 20वीं लोकसभा

3. राजस्थान के विधायक की सैलरी कितनी है?

(A) 75 हजार रुपए
(B) 1.25 लाख रुपए
(C) 1.50 लाख रुपए
(D) 2 लाख रुपए

4. राजस्थान के उपमुख्‍यमंत्री का वेतन कितना है?

(A) 10500 रुपए
(B) 40500 रुपए
(C) 65000 रुपये
(D) 75000 रुपये

5. राजस्थान के मुख्यमंत्री का वेतन कितना है?

(A) 55 हजार रुपए
(B) 75 हजार रुपए
(C) 85 हजार रुपए
(D) एक लाख रुपए

6. सोलर अवार्ड किस राज्य द्वारा ​प्रदान किया जायेगा?

(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) ओडिशा

7. कोपा अमेरिका 2019 विजेता कौन है?

(A) चीन
(B) जापान
(C) ब्राजील
(D) रूस

8. जल संरक्षण हेतु किस मिशन की शुरुआत की गई है?

(A) जल संरक्षण मिशन
(B) जल ज्योति मिशन
(C) जल जीवन मिशन
(D) समान जल अधिकार मिशन

9. किस पुलिस स्टेशन को रैंकिंग में पहला स्थान मिला है?

(A) बीकानेर
(B) रांची
(C) बाराबांकी
(D) जालंधर

10. विश्व कप में 500 रन और 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी कौन हैं?

(A) रविन्द्र जडेजा
(B) हार्दिक पंड्या
(C) शाकिब अल हसन
(D) मुहम्मद फैज़

11. स्वदेशाभिमानी केसरी मीडिया अवार्ड 2019 विजेता कौन है?

(A) अरिंदम चौधरी
(B) पी के देसाई
(C) रमणीक विज
(D) टीजेएस जॉर्ज

12. त्रिनेत्र तकनीक का प्रयोग कौनसा विभाग कर रहा है?

(A) नागर विमानन विभाग
(B) वाणिज्य एवं उद्योग विभाग
(C) भारतीय रेलवे विभाग
(D) मानव संसाधन विभाग

13. क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान कौन बने?

(A) सरफ़राज़ अहमद
(B) विराट कोहली
(C) फाफ डू प्लेसिस
(D) एरोन फिंच

14. उत्तर कोरिया जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन हैं

(A) बराक ओबामा
(B) डोनाल्ड ट्रम्प
(C) बिल क्लिंटन
(D) इनमें से कोई नहीं

15. मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?

(A) इंदिरा गांधी
(B) टी. एन. शेषन
(C) विनोबा भावे
(D) मदर टेरेसा