करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है?

(A) भारत
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

2. भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई?

(A) जुलाई 1975
(B) अगस्त 1955
(C) मार्च 1950
(D) जुलाई 1957

3. हाउडी मोदी का क्या मतलब है?

(A) मोदी का मेगा शो
(B) ह्मूस्टन शहर में मोदी
(C) मोदी ट्रंप की मुलाकात
(D) आप कैसे है

4. हाउडी मोदी कार्यक्रम कहां आयोजित हुआ था?

(A) नई दिल्ली
(B) पेरिस
(C) कोलंबो
(D) टेक्सास

5. सेफ सिटी इंडेक्स 2019 में भारत के कौनसे शहर शामिल है?

(A) आगरा और जयपुर
(B) दिल्ली और मुंबई
(C) कोलकाता और इलाहाबाद
(D) दिल्ली और जयपुर

6. ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2019 में भारत के कौन से शहर शामिल है?

(A) आगरा और जयपुर
(B) दिल्ली और मुंबई
(C) कोलकाता और इलाहाबाद
(D) दिल्ली और जयपुर

7. ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स 2019 में भारत का स्थान क्या है?

(A) 5वां स्थान
(B) 9वां स्थान
(C) 10वां स्थान
(D) 15वां स्थान

8. विश्व ऊर्जा कांग्रेस ​का आयोजन कितने वर्ष बाद किया जाता है?

(A) दो वर्ष
(B) तीन वर्ष
(C) चार वर्ष
(D) पांच वर्ष

9. इंडोनेशिया की नई राजधानी कौन सी है?

(A) बोर्नियो द्वीप
(B) जकार्ता
(C) यांगून
(D) ला पाज

10. दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा फार्म कहां है?

(A) वियतनाम
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) भारत

11. विश्व का पहला तैरता परमाणु ऊर्जा प्लांट किस देश ने बनाया है?

(A) रूस
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) भारत

12. भारत की पहली BS-VI सर्टिफिकेट वाली कंपनी कौनसी है?

(A) अशोक लेलैंड
(B) टाटा मोटर्स
(C) मारुति सुजुकी
(D) हीरो मोटोकॉर्प

13. दयालुता पर पहला विश्व युवा सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?

(A) नई दिल्ली
(B) मुबंई
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

14. भारत का सबसे ऊंचा स्काई साइकिल ट्रैक कहां बना है?

(A) माउंट आबू
(B) देहरादून
(C) मनाली
(D) कश्मीर

15. साइबर अपराध जांच का पहला सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?

(A) नई दिल्ली
(B) मुबंई
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश